
दैनिक भास्कर
May 25, 2020, 02:33 PM IST
मुंबई. फिल्म मेकर करण जौहर आज (25 मई) को 48 साल के हो गए। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री कई सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है। उनकी करीबी दोस्त काजोल, करीना कपूर, सोनम और अनुष्का शर्मा समेत आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी उन्हें बर्थडे विश किया।
करण की बेहद खास दोस्त काजोल ने उन्हें मजाकिया अंदाज में बधाई देते हुए लिखा, ‘हैपी बर्थडे करण जौहर। तुम्हें वास्तव में बड़े पैमाने पर भीड़भाड़ वाले जन्मदिन की बधाई, क्योंकि इन दिनों बिना भीड़भाड़ वाला चलन में है।’
करीना बोलीं- हम पहले से ज्यादा सेक्सी हो गए
करीना ने उनके साथ अपना कुछ साल पुराना एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हे भगवान हम तब भी बहुत सेक्सी थे और अब तो और भी ज्यादा हो गए हैं… मेरे हमेशा के दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’
सोनम बोलीं- जिनके खून में मेरी तरह फिल्में हैं
सोनम ने विश करते हुए लिखा, ‘हैपी हैपी बर्थडे डार्लिंग करण जौहर मिथुन राशि वाले मेरे साथी, जो कि फैशन के दीवाने हैं और जिनके खून में भी मेरी तरह फिल्में दौड़ती हैं। तुम्हारे साथ सेलिब्रेट करने और तुम्हें एक बड़ा सा किस और हग देने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। लव यू।’ इस पोस्ट में सोनम ने करण के साथ अपने दो फोटो भी शेयर किए, जिसमें से एक उनके मेहंदी फंक्शन का है, वहीं दूसरा किसी अन्य इवेंट का है।
आलिया ने बताया पिता और परिवार
आलिया ने भी करण के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे दोस्त, पिता… मेरे परिवार। अभी प्यार, हंसी, फिल्मों और फोटोज व सेल्फीज के हमारे ऐसे बेकाबू पोजेज वाले बहुत से पल आने बाकी हैं।’
सिद्धार्थ बोले- सेलिब्रेशन के लिए इंतजार करना होगा
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए लिखा, ‘हे हैपी क्वारैंटाइन बर्थडे करण जौहर। उम्मीद है कि आप अपने दो छोटे एंटरटेनर्स और हीरू आंटी के साथ एक मजेदार दिन गुजारोगे। सेलिब्रेट करने के लिए हमें लॉकडाउन गुजरने का इंतजार करना होगा। तब तक आपके लिए गर्मजोशी वाला आभासी हग और ढेर सारा प्यार।’
अनुष्का ने करण और उनके पाउट को विश किया
अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘तुम्हें और तुम्हारे उस महान पाउट को ढेर सारी बधाइयां। आशा है तुम दोनों हमेशा अच्छे स्वास्थ्य, प्यार और खुशियों में एक-दूसरे के साथ का आनंद लोगे।’
अनन्या ने बताया बेहतरीन शख्स
अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, ‘श्रेष्ठ में भी श्रेष्ठ करण जौहर को ढेर सारा प्यार।’
किआरा आडवाणी ने भी विश किया
किआरा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर करण के साथ हग करने वाला एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
Source link