
दैनिक भास्कर
Jul 01, 2020, 10:51 PM IST
देश में 1 जुलाई को डॉक्टर्स दिवस मनाया जाता है और इस मौके पर सेलिब्रिटी कपल रितेश देशमुख और जिनिलिया देशमुख ने बेहद अच्छी पहल करते हुए अंगदान करने का संकल्प लिया। इस बारे में दोनों ने एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी। उधर सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने भी डॉक्टर्स को असली हीरो बताते हुए उन्हें बधाई दी।
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए जिनिलिया ने लिखा, ‘रितेश और मैं लंबे समय से इस बारे में सोच रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से इसे कर नहीं सके। आज डॉक्टर्स दिवस के मौके पर हम अपने अंगों को दान करने का संकल्प लेते हैं। हमें प्रेरणा देने के लिए हम डॉक्टर नोजर शेरियर और फोग्सी को धन्यवाद देते हैं।’
जीवन है सबसे अच्छा उपहार
आगे उन्होंने लिखा, ‘सबसे अच्छा उपहार जो आप किसी को दे सकते हैं, वह है ‘जीवन का उपहार’। हम आप सभी से इस अभियान का हिस्सा बनने और जीवन बचाने की प्रतिज्ञा लेने और अंगों को दान करने की प्रतिज्ञा लेने की अपील करते हैं।’
रितेश बोले- बहुत बार सोचा
वीडियो में रितेश कहते हैं, ‘हाय दोस्तों, तो जेनिलिया और मैंने इस बारे में बहुत बार सोचा और बहुत बार डिस्कस भी किया। पर दुर्भाग्य से अबतक कह नहीं पाए। तो आज 1 जुलाई को हम ये कहना चाहते हैं और आपको बताना चाहते हैं, कि हम दोनों ने एक संकल्प लिया है कि हमने अपने अंगों को दान करने का फैसला किया है।’
जिनिलिया बोलीं- आप भी ऐसा करें
आगे जिनिलिया कहती हैं, ‘हां हमने अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया है और हमारी नजर में जिंदगी के उपहार से बेहतर कोई और उपहार है ही नहीं। इसलिए मैं आप सबसे भी निवेदन करना चाहती हूं, कि यदि आपको भी लगता है कि ये आपकी तरह का दान हो सकता है तो कृपया वहां जाएं और इसका संकल्प लें, जैसे कि हमने लिया है।’
सलमान खान ने दिल से शुक्रिया कहा
सलमान खान ने ट्वीट करते हुए डॉक्टर्स को शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा, ‘आज #डॉक्टर्स डे है, मेरी तरफ से सारे डॉक्टर्स को दिल से शुक्रिया। आपके समर्पण और आपके बलिदानों के लिए। इस महामारी के दौरान हमारे देश के सबसे मजबूत स्तम्भ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।’
Aaj #DoctorsDay hai, meri taraf se saare doctors ko dil se shukriya. Aapke dedication, or aapke sacrifices k liye! Thank you for being the strongest pillars of our country in this pandemic!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 1, 2020
सोनाक्षी ने डॉक्टर्स को असली नायक बताया
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कोविड-19 से लड़ने वाले डॉक्टर्स को कोरोना वॉरियर्स बताते हुए उन्हें असली हीरो बताया और उन्हें उनकी सेवाओं के
लिए धन्यवाद कहा। वीडियो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, ‘हमारे सभी असली हीरोज को हैपी डॉक्टर्स डे #doctorsday #thankyou #covidwarriors #coronawarriors #trueheroes’
Source link