
दैनिक भास्कर
May 18, 2020, 08:59 PM IST
लॉकडाउन विद द जौहर्स का एक और फनी वीडियो करण जौहर ने इंस्टग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में करण बच्चों को एक दूसरे से दीदी और भैया कहना सिखा रहे हैं लेकिन जब उन्होंने यश से पूछा कि वो खुद क्या हैं तो यश ने हर बार की तरह मजेदार जवाब देते हुए उन्हें बंदर कह दिया।
करण ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- ओके, मुझे नया नाम मिल गया है। हालांकि यश और रूही हर बार ही करण को कुछ न कुछ नया चौंकाने वाला रिप्लाय देते हैं। जिसके कारण ही करण और उनकी मां हीरू का लॉकडाउन टाइम मजे से कट रहा है।
हेयर कट पर हुआ था कन्वर्सेशन
एक दिन पहले शेयर किए वीडियो में भी करण ने यश से पूछा था कि तुम्हारे और मेरे दोनों के बाल काफी बड़े हो गए हैं, क्या तुम हेयर कट लेना चाहोगे। इस पर यश कहते हैं- मैंने अभी थोड़े समय पहले ही हेयर कट करवाया है। करण ने पूछा था कि लेकिन मेरे बाल भी काफी बढ़ गए हैं, हम कब हेयर कट करवाएंगे। इस पर यश एक मेडिसिन की बॉटल उठाकर कहते हैं कि इससे कटवा लीजिए।