
- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Chetan Bhagat Angry On Snob Critics Ahead Of Dil Bechara’s Release : Writes Don’t Act Oversmart. Don’t Write Rubbish. Be Fair And Sensible.
26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’
- चेतन के मुताबिक घमंडी आलोचक छोटे शहरों के आत्मविश्वासी कलाकारों से नफरत करते हैं
लेखक चेतन भगत ने मंगलवार को एक के बाद एक 9 ट्वीट्स करते हुए सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को लेकर फिल्म आलोचकों को ओवरस्मार्ट नहीं बनने की सलाह दी। उन्होंने क्रिटिक्स से निष्पक्षता के साथ काम करते हुए बकवास नहीं लिखने की नसीहत दी। उन्होंने लिखा कि आप पहले ही कई लोगों का जीवन बर्बाद कर चुके हैं। अब रुक जाओ।
अपने ट्वीट्स में चेतन ने अंग्रेजी बोलने वाले कुछ क्रिटिक्स को निशाने पर लेते हुए बताया कि ये लोग दिखते तो भारतीय हैं, लेकिन अंदर से अंग्रेज हैं और भारतीयों से इन्हें नफरत है। चेतन ने बड़े सितारों से ऐसे लोगों को संरक्षण नहीं देने की अपील भी की। ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
चेतन ने अपने ट्वीट्स में ये सब लिखा
पहला ट्वीटः ‘अभिनेताओं के अलावा अन्य लोग भी एक फिल्म का हिस्सा होते हैं और उसे बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया जाता है वो भी मायने रखता है।’
Other people apart from actors work in a movie too, and play crucial parts in making a film. The way they are treated matters too.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 21, 2020
दूसरा ट्वीटः ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बहुत कठिन है जहां केवल अस्तित्व बचाना ही एक बड़ी जीत है। सबकी अपनी यात्रा होती है। लोगों को ग्रेड में रखने से केवल अनावश्यक चिंता और दबाव बढ़ता है। अगर आप ने खुद को बचा लिया? तो मेरे लिए आप एक स्टार हैं।’
The entertainment industry is so tough that mere survival is a huge victory. Everyone has their own journey. Assigning grades to people is only creating unnecessary anxiety and pressure. You managed to survive? To me, you are a star.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 21, 2020
तीसरा ट्वीटः ‘इस हफ्ते सुशांत की आखिरी फिल्म रिलीज होगी। ऐसे में मैं अभी उन सभी घमंडी और खुद को उच्च समझने वाले क्रिटिक्स से कहना चाहूंगा कि समझदारी से लिखें। ज्यादा समझदार ना बनें। बिल्कुल बकवास ना लिखें। निष्पक्ष और समझदार बनें। अपनी गंदी चालें चलने की कोशिश ना करें। आप कई लोगों का जीवन बर्बाद कर चुके हैं। अब रुक जाओ। हम देख रहे हैं।’
Sushant’s last film releases this week. I want to tell the snob and elitist critics right now, write sensibly. Don’t act oversmart. Don’t write rubbish. Be fair and sensible. Don’t try your dirty tricks. You have ruined enough lives. Now stop. We’ll be watching.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 21, 2020
चौथा ट्वीटः ‘उन मीडिया संस्थानों के लिए जो इन घमंडी क्रिटिक्स को नियुक्त करते हैं- ऐसे अभिजात्य लोगों को काम पर रखना गलत व्यापार रणनीति है, जो भारत को नहीं समझते और सोचते हैं कि वे भारतीयों से बेहतर हैं। ऐसे बाहर से भूरे दिखने वाले लेकिन अंदर से गोरे लोग सुनिश्चित करेंगे कि आपका संगठन दिवालिया हो जाए। कई पहले ही हो चुके हैं।’
To the media organizations who hire these snob critics – it’s an awful business strategy to hire elitists who don’t understand India and think they are better than Indians. These brown outside – white inside people will ensure your organization goes bankrupt. Many have already.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 21, 2020
पांचवां ट्वीटः ‘यहां एक ऐसा आलोचक भी है, जिसने मेरे करियर को बर्बाद करने की कोशिश की और हर उस चीज पर विष उगला, मैं जिससे जुड़ा था। उसने सुशांत को डुबोने की भी पूरी कोशिश की। उसे नफरत है a) खुद के दम पर आगे बढ़े लोगों से b) कम अंग्रेजीदां और ज्यादा देसी लोगों से c) छोटे शहरों के आत्मविश्वासी भारतीयों से। मैं सितारों से गुजारिश करता हूं कि वे उसे संरक्षण ना दें।’
There is one critic who tried to destroy my career and spew venom on everything I’m associated with. He also tried his best to sink Sushant. His main hates a)self made people b) less anglicized more desi people and c)confident small town Indians. I beg stars not to patronize him.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 21, 2020
छठा ट्वीटः ‘भारतीय ऐसे लोगों से प्रमाणित होने पसंद करते हैं, जो अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं। उनके लिए ये सबसे बड़ी प्रशंसा है। यहीं से कुछ क्रिटिक्स ने अपनी पहचान बनाई है। वे अच्छी अंग्रेजी बोलते थे, लेकिन दुष्ट लोग थे। वे बाहर से भूरे रंग के और अंदर से गोरे हैं, जिन्हें भारतीयों से नफरत है।’
Indians love validation from people who speak good English. It’s the ultimate compliment. That’s where some critics built profile. They spoke good English but were evil people. Stop looking at them for validation. They are brown outside – white inside people who hate Indians.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 21, 2020
सातवां ट्वीटः इस ट्वीट में उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में फिल्म की तारीफ लिखी। ‘मां कसम, मजा आ गया आपकी मस्त पिक्चर देख के’ / ‘शुद्ध आकाश। आपकी शानदार फिल्म देखकर मुझे बहुत खुशी मिली।’
दोनों लाइनों का अर्थ लगभग एकसमान है। लेकिन अधिकांश भारतीय, यहां तक कि बड़े सितारे भी दूसरी वाली सुनना चाहते हैं। इसलिए ये दुष्ट आलोचक महत्वपूर्ण हो गए। अब इस परिपाटी को खत्म करो।
‘Maa kasam, mazaa aa gaya aapki mast picture dekh ke.’
‘Holy heavens. I was in ecstasy watching your sublime movie.’
Both lines essentially mean the same. But most Indians, even biggest stars want to hear the second. Hence,the vile critics became important.
Put an end to this.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 21, 2020
आठवां ट्वीटः ‘प्रिय सितारों, आप दसियों शायद सैकड़ों करोड़ रुपए बनाते हैं। एक अरब लोगों का देश आपसे प्यार करता है। क्या इतना काफी नहीं है? क्या आपको सचमुच कपटी, अंग्रेजी बोलने वाले दुष्ट आलोचकों से मान्यता की जरूरत है, जिसने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर एक स्टार को मरने के लिए प्रेरित किया? उसे संरक्षण देना बंद करें, प्लीज।’
Dear stars,
You make tens, maybe hundreds of crores. A country of a billion people loves you. Isn’t that enough? Do you really need validation from phony, English speaking evil critics, who caused mental health issues leading to a star’s death? Stop patronizing them, please.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 21, 2020
नौवां ट्वीटः ‘रेडियो, यूट्यूब और ब्लॉग्ज पर कई बेहतरीन फिल्म क्रिटिक्स हैं, लेकिन उन्हें उतनी अहमियत नहीं दी जाती, जितनी कपटी, अंग्रेजी बोलने वालों को दी जाती है। 1947 में अंग्रेज हमें छोड़कर चले गए थे, सिर्फ आपकी जानकारी के लिए।’
Many excellent film critics on radio, YouTube and blogs but are not given as much importance as phony, la-di-da English speaking ones.
The British left in 1947. Just FYI.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 21, 2020
चेतन भगत के लिखे नॉवेल्स पर हैलो, काय-पो-चे, टू स्टेट्स, हाफ गर्लफ्रेंड और थ्री इडियट्स जैसी फिल्में बन चुकी हैं।
0
Source link