एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। राजामौली और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद राजामौली ने खुद को परिवार सहित होम क्वारैंटाइन कर लिया है। इस बात की जानकारी राजामौली ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हल्का बुखार था। दवाइयों के असर से जब बुखार कम हो गया तो उन्होंने अपना और परिवार का कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
ठीक होने पर प्लाज्मा डोनेट करेगा राजामौली का परिवार
राजामौली ने अपनी पोस्ट में लिखा है- अभी परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हम लोग बेहद सावधानी बरत रहे हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। मेरे परिवार के सदस्य संक्रमण से पूरी तरह उबरने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकें। वे चाहते हैं कि कोरोना से संक्रमित दूसरे लोगों का भी इससे इलाज हो सकें।
0
Source link