Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

अम्फान साइक्लोन को लाइव ट्रैक करने के लिए पांच विश्वसनीय ऐप और साइट, साइक्लोन से जुड़ी रियल टाइम अपडेट्स बताएंगी

0 0
Read Time:5 Minute, 9 Second


  • इन साइट्स को मौसम विभाग और मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस द्वारा डेवलप किया गया है
  • वेबसाइट साइक्लोन के रियल टाइम अपडेट के साथ सभी लेटेस्ट जानकारी मुहैया कराती है

दैनिक भास्कर

May 20, 2020, 06:39 PM IST

भुवनेश्वर/कोलकाता. सुपर साइक्लोन अम्फान के जमीन से टकराने की प्रक्रिया जारी है। इसे पूरा होने में करीब 4 घंटे लगेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रक्रिया दोपहर ढाई बजे शुरू हुई थी। अम्फान सुंदरबन के पास (पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया के बीच) टकराया। वहीं, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। तटीय क्षेत्रों में 165-185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बंगाल और ओडिशा सरकार ने लगातार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगी है। आपात स्थिति से निपटने के लिए दोनों राज्यों में लगभग 24 एनडीआरएफ टीम तैनात है। ऐसी कुछ वेबसाइट्स भी है, जिनसे घर बैठे इन्हें लाइव ट्रैक किया जा सकता है।

mausam.imd.gov.in

  • साइक्लोन को ट्रैक करने के लिए यह एक विश्वसनीय वेबसाइट है। यह मौसम विभाग की साइट है और इसे मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस ने डेवलप किया गया है।
  • साइक्लोन को ट्रैक करने के लिए साइट पर जाकर साइक्लोन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यह ऑप्शन नीचे की और दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट के लिए साइक्लोन ऑप्शन पर जाकर ट्रैक साइक्लोन डिस्टरबेंस पर क्लिक करना होगा। यह वेबसाइट में हवा और तूफान की चेतावनी से जुड़ी जानकारी भी मुहैया कराएगी।

http://www.rsmcnewdelhi.imd.gov.in

  • इसे उत्तर भारतीय महासागर पर टिपिकल साइक्लोन के लिए भारत के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मौसम विज्ञान विभाग ने डेवलप किया है। ये आईएमडी वेबसाइट के जैसी ही है। वेबसाइट साइक्लोन के रियल टाइम अपडेट के साथ सभी लेटेस्ट जानकारी मुहैया कराती है।
  • इस इस्तेमाल करने के लिए बस http://www.rsmcnewdelhi.imd.gov.in/ पर जाना होगा। इसके होमपेज पर ही सभी लेटेस्ट जानकारी मिल जाती है।

http://www.cyclocane.com

  • http://www.cyclocane.com एक और विश्वसनीय वेबसाइट है जो साइक्लोन के वास्तविक समय या लाइव अपडेट को दिखाती है।
  • साइक्लोन अम्फान को देखने के लिए http://www.cyclocane.com पर जाएँ> नीचे स्क्रॉल करें और ट्रोपिकल साइक्लोन अम्फान लिंक पर क्लिक करें। आप न केवल साइक्लोन को ट्रैक कर सकते हैं, बल्कि वेबसाइट अम्फान सैटेलाइट लूप, और लैंड फाल खतरों से संबंधित जानकारी भी दिखाती है।

http://www.accuweather.com

  • Accuweather एक पॉपुलर वेदर ट्रैकर प्लेटफॉर्म है और यह यूजर को साइक्लोन को ट्रैक करने की भी अनुमति देता है।
  • इस पर साइक्लोन ट्रैक करने के लिए http://www.accuweather.com पर जाएं।
  • उसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और अम्फान पर क्लिक करें, ऐसे कर से यूजर को सभी लेटेस्ट अपडेट दिखने लगेंगी।

उमंग ऐप

  • भारत सरकार के ऑफिशियल उमंग ऐप के जरिए भी आप साइक्लोन अम्फान को ट्रैक कर सकेंगे। साइक्लोन से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए यह एक विश्वसनीय स्त्रोत में से एक है।
  • ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे खासतौर से भारत सरकार ने लोगों की मदद करने के लिए डेवलप किया है।
  • ऐप में कई सरकारी सुविधाएं जैसे इनकम टैक्स फाइलिंग, आधार कार्ड मेकिंग, पीएफ क्वारीज, गैस सिलेंडर बुकिंग, पासपोर्ट सेवा कई सेवाओं के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
  • यहां भारत सरकार द्वारा दी जा रही कई तरह की सुविधाओं के बारे में लाभ लिया जा सकता है। 



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %
Tagged apps, Five - टेक & ऑटो न्यूज़, sites, टेक & ऑटो समाचार

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close