दैनिक भास्कर
Jul 14, 2020, 05:36 PM IST
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 14 जुलाई को एक महीना बीत चुका है। दिल बेचारा में उनकी को-स्टार संजना सांघी ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखी।
संजना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘जो भी कहता है कि वक्त के साथ जख्म भर जाते हैं, वो झूठ कहता है। कुछ मोमेंट्स यादें बन गए। साथ में हंसकर बिताए पल, अब कभी नहीं आएंगे। कुछ सवालों के जवाब अब कभी नहीं मिलेंगे। अविश्वास अब बढ़ता ही जाएगा। लेकिन इन जख्मों के साथ यह फिल्म एक भी एक तोहफा है जिसे सबको देखना बाकी है।’
इन जख्मों में कई सपने, प्लान और देश के बच्चों को लेकर कई चाहतें छुपी हुई हैं जैसे उनकी बेहतर शिक्षा का सपना और उनका बेहतर भविष्य जिसे पूरा करना अभी बाकी है। मैं कसम खाती हूं कि इन सभी सपनों को पूरा करने के लिए मैं सब कुछ करूंगी, जैसा कि तुम (सुशांत) चाहते थे। बस, तुमने इसे साथ पूरा करने का वादा किया था जो अब संभव नहीं। #sushantSinghRajput #Thinkingofyou.

शेयर की थी फिल्म से जुड़ी यादें: इससे पहले भी संजना लगातार सुशांत से जुड़ी इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने सुशांत के साथ शूटिंग के कुछ अनसीन मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।
संजना ने कुछ फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘2 साल पहले आज ही के दिन यानी 9 जुलाई, 2018 को जमशेदपुर में शूटिंग शुरू हुई थी। कीजी और मैनी कैमरे के सामने आए थे। मेरी जिंदगी इस दिन के बाद एक सेकंड के लिए भी पहले जैसी नहीं रही।’
‘कीजी और मैनी को लगता था कि उनके प्यार से बढ़कर कुछ नहीं लेकिन आप लोगों ने जो प्यार हमें दिया है, उसके लिए शब्द नहीं है। दिल बेचारा के ट्रेलर के साथ प्यार करने, रोने और हंसने के लिए शुक्रिया। लेकिन पिक्चर? अभी बाकी है।’
View this post on Instagram
A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on Jul 9, 2020 at 2:06am PDT
संजना की डेब्यू फिल्म है दिल बेचारा: संजना की बतौर हीरोइन दिल बेचारा डेब्यू फिल्म है। फिल्म में संजना कीजी और सुशांत मैनी के किरदार में दिखेंगे। यह 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।