
दैनिक भास्कर
Jun 06, 2020, 10:20 AM IST
‘फुकरे’, ‘फुकरे रिटर्न्स’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता मनजोत सिंह ने अपने दोस्त बॉबी पिन को याद किया है, जिनका निधन करीब डेढ़ महीने पहले (18 अप्रैल 2020 को) कोरोनावायरस की वजह से हुआ। यूएस बेस्ड स्वतंत्र फिल्ममेकर बॉबी पिन की शॉर्ट फिल्म ‘द ड्रीम ट्रायोलॉजी’ में मनजोत ने काम किया था, जिसे डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था।
‘मैंने यूएस में उनके साथ अच्छा वक्त बिताया’
मनजोत ने एक इंटरव्यू में बॉबी के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “वे मेरे बेहद करीबी दोस्त थे। मैंने यूएस में उनके साथ बहुत अच्छा वक्त बिताया था। वे बहुत टैलेंटेड थे। उनके निधन के बारे में सुन बहुत दुख हुआ। मैं बस दुआ करता हूं कि कोई जादू हो और सब कुछ सामान्य हो जाए। लोगों के दर्द और मौतों को विराम लगे।”
महामारी में भी सीरियस नहीं हैं लोग: मनजोत
मनजोत की मानें तो कोरोनावायरस ने कई लोगों की जान ले ली है। बावजूद इसके लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वे कहते हैं, “मैंने कई लोगों को मास्क के बगैर और जरूरी सावधानियां बरते बिना घूमते देखा है। जब आपके परिवार में या फ्रेंड सर्कल में किसी को हो जाएगा, तब समझ आएगा कि परिस्थितियां कितनी भयावह हैं।”
पैरेंट्स को लेकर चिंतिंत हैं मनजोत सिंह
मनजोत अपने पैरेंट्स को लेकर भी चिंतित हैं, जो दिल्ली में रहते हैं। उनके मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से उनका मुंबई शिफ्ट होने का प्लान टल गया। वे कहते हैं, “मैं यहां चार-पांच साल से रह रहा हूं और चाहता हूं कि वे भी मेरे साथ यहां आकर रहें। उन्हें भी मेरी जरूरत है। इसलिए हम बड़ा घर तलाश रहे थे और सबकुछ फाइनल हो गया था। इतने में लॉकडाउन हो गया।”
पिता को भी एक्टिंग का शौक
मनजोत के मुताबिक, उनके पिता लंबे समय से मुंबई आना चाहते हैं। वे कहते हैं, “पापा को एक्टिंग करना बहुत पसंद है। उन्होंने पटियाला हाउस, विक्की डोनर, और रांझणा जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए भी हैं। वे बहुत पैशनेट हैं और हो सकता है कि उन्हें यहां आकर और मौके मिल जाएं।”
Source link