Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

शुरू हुई रियलमी स्मार्ट टीवी और X3 सीरीज स्मार्टफोन समेत चार प्रोडक्ट्स की बिक्री, एक्सचेंज ऑफर भी मुहैया कर रही कंपनी

0 0
Read Time:10 Minute, 54 Second


  • रियलमी स्मार्ट टीवी के 32-इंच वैरिएंट की कीमत 12,999 रु. और 43-इंच वैरिएंट की कीमत 21,999 रु. है
  • नारजो 10 स्मार्टफोन सिंगल वैरिएंट (4GB+128GB) में उपलब्ध है, इसकी कीमत 11,999 रुपए है

दैनिक भास्कर

Jul 07, 2020, 12:20 PM IST

नई दिल्ली. रियलमी X3, X3 सुपरजूम, नारजो 10 और रियलमी स्मार्ट टीवी आज दोपहर 12PM बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन सभी रियलमी प्रोडक्ट्स को रियलमी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। रियलमी X3 और रियलमी X3 सुपरजूम दो स्टोरेज वैरिएंट में अवेलेबल हैं, जबकि नारजो 10 स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज मॉडल में आता है। रियलमी टीवी 32-इंच और 43-इंच के दो साइज ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑफिशियल साइट पर कंपनी चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर रियलमी एक्सचेंज ऑफर भी मुहैया करा रही है।

रियलमी X3, रियलमी X3 सुपरजूम, नारजो 10 और रियलमी टीवी: भारत में कीमत

  • भारत में रियलमी X3 के बेस वैरिएंट (6GB+128GB) की कीमत 24,999 रुपए है जबकि इसके टॉप वैरिएंट (8GB+128GB) की कीमत 25,999 रुपए है। दोनों वैरिएंट आर्कटिक व्हाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
  • दूसरी तरफ, रियलमी X3 सुपरजूम का (8GB+128GB) वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है और इसके टॉप वैरिएंट (12GB+256GB) की कीमत 32,999 रुपए है। यह भी आर्कटिक व्हाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
  • रियलमी नारजो 10 के सिंगल वैरिएंट (4GB+128GB) की कीमत 11,999 रुपए है। फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया साइट पर यह देट ग्रीन और देट व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने इसका देट ब्लू कलर ऑप्शन लॉन्च किया है।
  • रियलमी स्मार्ट टीवी के 32-इंच वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है, जबकि 43-इंच वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है।

रियलमी X3 स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डुअल नैनो सिम रियलमी X3 एंड्रॉयड 10 पर रियलमी UI के साथ काम करता है और इसमें 6.6-इंच का FHD+ (1080×2400 पिक्सल) अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल द्वारा सुरक्षित है और इसमें 120Hz रिफ्रेश्ड रेट मिलता है।
  • रियलमी X3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है जो एड्रिनो 640 जीपीयू के साथ 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 3.0 बूस्ट ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 2-मेगापिक्सेल मैक्रो शूटर, 64 मेगापिक्सेल सैमसंग GW1 प्राइमरी सेंसर है और 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है जो 2x ज़ूम सपोर्ट करता है। 
  • सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, रियलमी X3 में 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सोनी IMX471 कैमरा सेंसर है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें  4G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्राक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
  • रियलमी X3 में 4200mAh की बैटरी दी है जो 30W डार्ट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 163.8×75.8×8.9 मिमी है और यह 202 ग्राम वजनी है।

रियलमी X3 सुपरजूम स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • रियलमी X3 सुपरजूम में रियलमी X3 के साथ कई समानताएं हैं। फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट शामिल है और यह टॉप पर रियलमी UI के साथ एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है।
  • फोन में 6.6 इंच का FHD+ (1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन) अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है जो आपको रियलमी X3 में भी मिलता है।
  • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB तक LPDDR4x रैम सपोर्ट मिलता है। 
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल सैमसंग GW1 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर शामिल है। इसके अलावा इसमें f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सेल मैक्रो शूटर भी है।
  • रियलमी X3 सुपरजूम में 8-मेगापिक्सल सेंसर है जिसमें पेरिस्कोप-स्टाइल लेंस सेटअप है जिसमें f/3.4 अपर्चर है और यह 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। रियर कैमरा सेटअप एस्ट्रो-फोटोग्राफी के लिए प्रीलोडेड स्टाररी मोड के साथ भी काम करता है।
  • फोन में डुअल सेल्फी कैमरे है, जिसमें 32-मेगापिक्सल का सोनी IMX616 प्राइमरी सेंसर f/2.5 लेंस और अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है।
  • फोन में 128GB UFS 3.0 बूस्ट ऑनबोर्ड स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें में 4G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
  • इसमें वही सेंसर ऐरे भी है जो रियलमी X3 में उपलब्ध है। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह 4200mAh की बैटरी से लैस है, जो 30W डार्ट फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है।
  • फोन में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट भी हैं। इसका डायमेंशन और वजन रियलमी X3 जितना ही है।

रियलमी नारजो 10: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला रियलमी नारजो 10A एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है।
  • स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी प्लस (720×1600 पिक्सल) मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।
  • यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
  • रियलमी नारजो 10 में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं।
  • वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन ने फ्रंट में सिंगल 16-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 18 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस / A-जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 

रियलमी स्मार्ट टीवी: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • रियलमी स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, इसका 32-इंच वैरिएंट 768×1366 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है, जबकि 43-इंच मॉडल का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। दोनों ही मॉडल में स्लिम बेज़ल्स हैं और एक जैसे फ़ीचर हैं।
  • रियलमी स्मार्ट टीवी मॉडल एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर चलाते हैं साथ ही टीवी में गूगल प्ले स्टोर भी एक्सेस किया जा सकता है। स्मार्ट टीवी वैरिएंट मीडियाटेक MSD6683 प्रोसेसर से लैस है साथ ही इसमें 1GB रैम और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। टीवी मॉडल HDR10, डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ v5.0 का भी सपोर्ट करते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए रियलमी स्मार्ट टीवी मॉडल में तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट और साथ ही AV, LAN और ANT पोर्ट शामिल हैं। इसमें 24W साउंड आउटपुट के साथ चार-स्पीकर लगे हैं।



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close