Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

सैमसंग ने लॉन्च किया पहला आउटडोर टीवी ‘द टेरेस’; खुले एरिया में ले सकेंगे मूवी देखने का मजा, इसके डिस्प्ले पर धूप, धूल और बारिश भी बेअसर

0 0
Read Time:3 Minute, 53 Second


  • द टेरेस QLED 4K टीवी तीन वैरिएंट 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में अवेलेबल है
  • इसके 55 इंच डिस्प्ले वाले बेस मॉडल की कीमत $3455 यानी करीब 2,62,499 रुपए है

दैनिक भास्कर

May 24, 2020, 03:03 PM IST

नई दिल्ली. लिविंग रूम या बेडरूम के लिए बाजार में विशाल टीवी रेंज मौजूद है लेकिन सैमसंग ने हाल ही में ‘द टेरेस’ स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जिसे आउटडोर यूज किया जा सकेगा। इस टीवी को घर के बाहर किसी भी खुले एरिया में लगाकर सिनेमा हॉल का मजा लिया जा सकता है। खास बात यह है इसके डिस्प्ले पर तेज धूप भी बेअसर है। कड़ी धूप में भी इसमें शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। कंपनी का कहना है कि इसमें वेद रेजिस्टेंट ड्यूरेबिलिटी मिलती है यानी इसमें हर तरह के मौसम को झेलने की क्षमता है। IP55 रेटिंग की बदौलत इसे धूल और बारिश में भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। टीवी की शुरुआती कीमत लगभग 2.62 लाख रुपए है।

तीन वैरिएंट में अवेलेबल, शुरुआती कीमत 2.62 लाख रुपए

  • सैमसंग द टेरेस QLED 4K टीवी को 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।
  • इसके 55 इंच मॉडल की कीमत $3455 करीब 2,62,499 रुपए, 65 इंच मॉडल की कीमत $4999 यानि लगभग 3,79,800 रुपए और 75 इंच मॉडल की कीमत $6,499 करीब 4,93,772 रुपए है।
  • फिलहाल यह टीवी यूएस और कनाडा में उपलब्ध होगा। इसके बाद कंपनी इसे जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध कराएगी। उम्मीद है कि जल्द ही ये टीवी भारत में भी दस्तक देगा। 

ब्राइटनेस को 2,000 nits तक बढ़ाया गया- सैमसंग

  • सैमसंग इलेक्ट्रनिक्स के विजुअल डिस्प्ले बिजनेस, प्रेसिडेंट Jonghee Han का कहना है​ कि ‘द टेरेस’ में कंपनी ने ब्राइटनेस को 2000 nits तक बढ़ा​या है, जिससे पिक्चर ब्राइट और रेफरेक्शन रेट को कम होगा ।
  • टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K QLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह सैमसंग के क्वांटम प्रोसेसर पर काम करता है, जो कि HD इमेज को 4K बढ़ाता है।
  • द टेरेस स्मार्ट टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट, एक लैन पोर्ट, एक टोसलिंक ऑप्टिकल ऑडियो आउटपुट और एक यूएसबी पोर्ट मिलेगा।

92 हजार कीमत का टेरेस साउंडबार भी लॉन्च किया

  • खास बात है कि सैमसंग ने टीवी के साथ ही एक टेरेस साउंडबार को लॉन्च किया है। जिसे टीवी से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट करके शानदार साउंड क्वालिटी का आनंद लिया जा सकता है।
  • इसमें कोई वायर नहीं दी गई है लेकिन इसमें पावर कोर्ड मौजूद है। इस टेरेस साउंडबार की कीमत $1,200 यानि लगभग 92,000 रुपए है।



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close