Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

हीरो Xtreme160R मोटरसाइकिल लॉन्च, शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 99,950 रुपए; कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स से लैस

0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second


  • सबसे पहले इसे हीरो वर्ल्ड 2020 इवेंट में पेश किया था, जो जयपुर में सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में होस्ट किया गया था
  • भारत में इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 4V, बजाज प्लसर NS 160 और सुजुकी जिक्सर से देखने को मिलेगा

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 03:21 PM IST

नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme160R को लॉन्च कर दिया है। इसके जो फ्रंट डिस्क वैरिएंट की शुरुआती कीमत 99,950 रुपए है। जबकि इसके फ्रंट-रियर डिस्क वैरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.03 लाख रुपए है।
यह 2019 में इंटरनेशनल ऑटोमोटिव शो EICMA में शोकेस की गई 1.R कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने इसे सबसे पहले हीरो वर्ल्ड 2020 इवेंट में पेश किया था, जिसे जयपुर में सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) में होस्ट किया गया था। भारत में 2020 Xtreme 160R का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 4V, बजाज प्लसर NS 160 और सुजुकी जिक्सर जैसी लोकप्रिय मोटरसाइकिलों से होगा।

इंजन में क्या है खास

  • इसमें फ्यूल इंजेक्शन से लैस 160cc एयर कूल्ड बीएस 6 कंप्लेंट इंजन है, जो 8500rpm पर 15PS पावर प्रोड्यूस करता है जबकि 6500rpm पर 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • कंपनी का दावा है कि इसे 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 4.7 सेकंड का समय लगता है
  • सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसमें 37 एमएम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक हैं।
  • कंपनी ने बताया कि इसमें 130 / 70-17 इंच के रेडियल रियर टायर्स है, जो सभी राइडिंग कंडीशन में बेहतर पकड़ प्रदान करते हैं।
  • डुअल डिस्क (फ्रंट और रियर) 276 एमएम फ्रंट और 220 एमएम रियर पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक में 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स से लैस

  • नई Xtreme 160R को फर्स्ट-इन-सेगमेंट एलईडी पैकेज के साथ जोड़ा गया है, इसमें फुल एलईडी हेडलैंप, रियर एच-सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप और हजार्ड लाइट स्विच के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर्स हैं। यह तीन कलर ऑप्शन पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रेंट ब्लू, स्पोर्ट्स रेड में अवेलेबल है।
  • नवीन चौहान (हेड सेल्स, आफ्टर सेल्स एंड पार्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प) ने बताया कि जब से Xtreme 160R को हीरो वर्ल्ड 2020 इवेंट में शोकेस किया गया था, तब से हमें इसके कमर्शियल लॉन्च के लिए काफी अधिक संख्या में रिक्वेस्ट मिल रही हैं। मोटरसाइकिल की शुरुआती प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है और डिस्पैच से मिलान करने के लिए हमारे पास पहले से ही इंक्वारीज है। हमें पूरा विश्वास है कि Xtreme 160R हमें सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद करेगा।



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close