Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

10 Two Wheeler launched In August| These 10 Two Wheeler from TVS to Ducati are being launched this month, the price will be from 56 thousand to 17 lakh rupees | इस महीने लॉन्च हो रही ही टीवीएस से लेकर डुकाटी तक ये 10 टू-व्हीलर, 56 हजार से 17 लाख रुपए तक होगी कीमत

0 0
Read Time:8 Minute, 4 Second


  • Hindi News
  • Tech auto
  • 10 Two Wheeler Launched In August| These 10 Two Wheeler From TVS To Ducati Are Being Launched This Month, The Price Will Be From 56 Thousand To 17 Lakh Rupees

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा भी प्रीमियम मोटरसाइकिल 2020 होंडा सीबीआर1000 आरआर-आर फायरब्लेड भी लॉन्च करने के तैयार है, भारत में इसकी कीमत 17 लाख रुपए तक हो सकती है

  • अप्रीलिया SXR 160 को सबसे पहले ऑटो एक्सपो में पेश किया गया, यह सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 160 को चुनौती देगी
  • डुकाटी भारत में अपनी पहली BS6 मोटरसाइकिल पैनिगेल V2 लॉन्च करेगी, इसे बेबी पैनिगेल भी कहा जा रहा है

महामारी के बावजूद जुलाई में टू-व्हीलर सेगमेंट ने काफी तेजी से रिकवरी की। विश्लेषकों का कहना है संक्रमण के डर से ग्राहक खुद के वाहन को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिसके चलते आने वाले महीने में टू-व्हीलर सेगमेंट में और भी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में अगर इस महीने स्कूटर या बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम अगस्त में लॉन्च होने वाले टू-व्हीलर्स की लिस्ट तैयार की है, ताकि आपको बेहतर टू-व्हीलर चुनने में आसानी हो….

1. टीवीएस विक्टर बीएस 6
संभावित कीमत: 56000 से 59000 रुपए*

टीवीएस इस महीने अपनी बीएस 6 विक्टर लॉन्च करने के लिए तैयार है। बीएस4 मॉडल की तुलना में यह 6 हजार से 8 हजार रुपए महंगा होगा। बाइक में कॉस्मैटिक अपडेट के अलावा कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जैसे एलईडी हेडलैंप। इसका मुकाबल बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर, होंडा लिवो बीएस 6 और हीरो पैशन बीएस 6 से होगा।

2. होंडा सीबी हॉर्नेट 160R BS6
संभावित कीमत: 86500 रुपए से 95000 रुपए*

अफॉर्डेबल बाइक के तौर पर होंडा सीबी हॉर्नेट 160R बीएस 6 को भी इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। बाइक में 162 सीसी का बीएस 6 इंजन मिलेगा। इसके अलावा बाइक में फुल डिजिटल इंफॉर्मेशन कंसोल और एलईडी हेडलाइट्स-टेललाइट्स मिलेगी।

3. हीरो एक्सट्रीम 200S BS6
संभावित कीमत: 1 लाख रुपए*

हीरो अपनी एक्सट्रीम 200S बाइक को वेबसाइट पर अप्रैल 2020 से लिस्ट कर चुकी है। हालांकि कीमत को उजागर नहीं किया गया है। 200S में हीरो में 200R की तरह ही 199 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया है, जो 18 बीएचपी का पावर जनरेट करता है।

4. हीरो एक्सपल्स 200T
संभावित कीमत: 1.15 लाख रुपए*

कंपनी अप्रैल से BS6 एक्सपल्स 200T को वेबसाइट पर लिस्ट कर चुकी है। हालांकि कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। कंपनी ने BS6 एक्सपल्स 200T के इंजन स्पेसिफिकेशन भी अभी तक रिवील नहीं किए हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह बीएस 6 एक्सपल्स 200 की तरह इंजन मिलेगा।

5. अप्रीलिया SXR 160
संभावित कीमत: 1.20 लाख रुपए*

160 सीसी इंजन से लैस यह अप्रीलिया का काफी शक्तिशाली स्कूटर है। इसमें 10.8 बीएचपी का पावर मिलता है, इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने सबसे पहलेल इसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी इस स्कूटर को इसी महीने लॉन्च करेगी। भारतीय बजार में इसका मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 160 से होगा।

6. महिंद्रा मोजो 300 BS6
संभावित कीमत: 1.75 लाख से 1.85 लाख रुपए*

महिंद्रा इस महीने मोजो को बीएस6 इंजन के साथ री-लॉन्च कर सकती है। न सिर्फ नया बीएस6 इंजन बल्कि इसमें नया कलर और नए स्टाइल अपडेट देखने को मिलेगा। बाइक में 295 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा। इसमें पहले की तरह ही 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। बाजार में इसका मुकाबला बजाज डोमिनार 250 से देखने को मिलेगा।

7. रॉयल एनफील्ड मीटियर 350
संभावित कीमत: 1.70 लाख रुपए*

भारत की पॉपुलर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इस महीने अपनी नई मीटियर 350 लॉन्च कर सकती है। इसी के साथ कंपनी अपनी नई प्रोडक्ट लाइन भी शुरू करेगी, साथ ही मीटियर के लिए नई एक्सेसरीज भी पेश करेगी। कंपनी इसे थंडरबर्ड 350 के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतार रही है। बाइक में 350 सीसी का बीएस 6 इंजन और नया आर्किटेक्चर देखने को मिलेगा।

8. ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R
संभावित कीमत: 10 लाख रुपए*

ट्रायम्फ भी अगस्त में ट्रायम्फ ट्रिपल फैमिली का मिड-स्पेक वैरिएंट ‘ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R’लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 765 सीसी का इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 116 बीएचपी का पावर जनरेट करेगा। इसमें फुल कलर टीएफटी स्क्रीन समेत कई नए एलीमेंट्स देखने को मिलेंगे।

9. डुकाटी पैनिगेल V2
संभावित कीमत: 16 लाख रुपए*

डुकाटी भी भारतीय बाजार में इस महीने अपनी पहली BS6 कंप्लेंट मोटरसाइकिल पैनिगेल V2 लॉन्च करेगी। इसे बेबी पैनिगेल भी कहा जा रहा है। इसमें 955 सीसी का सुपर क्वाड्रो एल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 155 बीएचपी का पावर जनरेट करेगा। बाइक अक्टूबर 2019 में हुए वर्ल्ड डुकाटी प्रीमियर में अपना ग्लोबल डेब्यू कर चुकी है। डीलरशिप ने एक लाख रुपए के टोकन अमाउंट में इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

10. 2020 होंडा CBR1000RR-R Fireblade
संभावित कीमत: 17 लाख रुपए*

होंडा अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल 2020 होंडा सीबीआर1000 आरआर-आर फायरब्लेड भी लॉन्च करने के तैयार है। इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नई मोटो जीपी इंस्पायर्ड स्टाइल और बड़े फेयरिंग माउंटेड एयर डक्ट और एयरो विंगलेट्स देखने को मिलेंगे। बाइक में 999 सीसी का इंजन मिलेगा, जो 217 पीएस का पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।

नोट- सभी कीमतें संभावित है, वास्तविक कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही समय आएंगी

0



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close