Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

15 जुलाई को लॉन्च होगी नई होंडा सिटी, ऑनलाइन पोर्टल पर 5 हजार और डीलरशिप पर 21 हजार रुपए में हो रही बुकिंग

0 0
Read Time:4 Minute, 6 Second


  • नई होंडा सिटी पहले से बड़ी होगी, इसके साथ पुराने मॉडल की बिक्री सीमित वैरिएंट के साथ जारी रहेगी
  • उम्मीद की जा रही है कि नई होंडा सिटी के टॉप मॉडल की Ex-शोरूम कीमत 15 लाख रु. तक हो सकती है

दैनिक भास्कर

Jul 05, 2020, 12:37 PM IST

नई दिल्ली. होंडा कार इंडिया ने बताया कि वे अपनी 5th जनरेशन होंडा सिटी 15 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। नई होंडा सिटी पुराने मॉडल की तुलना में बड़ी होगी। इसे एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी इसकी बुकिंग लेना शुरू कर चुकी है। इसे होंडा फ्रॉम होम ऑनलाइन पोर्टल से 5 हजार देकर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है जबकि डीलरशिप पर जाकर इसे 21 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है।

5th जनरेशन होंडा सिटी में क्या नया मिलेगा?

  • नई सिटी आउटगोइंग कार से बड़ी होगी। नई होंडा सिटी आने के बाद भी पुराने मॉडल की बिक्री सीमित वैरिएंट के साथ जारी रहेगी। नई होंडा सिटी की लंबाई में 4,549 एमएम, चौड़ाई 1,748 एमएम, ऊंचाई 1,489 एमएम है हालांकि व्हीलबेस पहले जितना ही 2,600 एमएम है।
  • कार को एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन एक नई DOHC यूनिट है, जो 6600 आरपीएम पर 121 पीएस का ताकत और 4300 आरपीएम पर 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड CVT के साथ ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा।
  • 1.5-लीटर i-DTEC यूनिट के साथ मिलेगा जो 3600 आरपीएम पर 100 पीएस की ताकत और 1750 आरपीएम पर 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
  • फीचर की बात करें, तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और अमेजन एलेक्सा, होंडा कनेक्ट सुइट के साथ 32 कार फीचर्स, 6.9 इंच एचडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत कई सारे फीचर्स दिए जाएंगे।

नई होंडा सिटी को कैसे बुक सकेंगे?

  • ग्राहक होंडा कार इंडिया डीलरशिप पर या ऑनलाइन जाकर भौतिक रूप से ऑल-न्यू सिटी बुक कर सकेंगे। होंडा ने सिटी के लिए ऑनलाइन बुकिंग राशि 5,000 रुपए तय की है, जबकि डीलरशिप पर बुकिंग 21,000 रुपए तय की है। कार निर्माता ने 23 जून 2020 से पूरे भारत में अपने डीलरशिप के लिए नए होंडा सिटी को भेजना शुरू कर दिया है।

बाजार में किसे चुनौती देगी नई होंडा सिटा?

  • लॉन्चिंग के बाद नई होंडा सिटी का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वेरना, स्कोडा रैपिड, टोयोटा यारिस और फॉक्सवैगन वेंटो से होगा। उम्मीद की जा रही है कि होंडा सिटी के टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15 लाख रुपए तक होगी।



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %
Tagged 5th-generation Honda City, New Honda City, New Honda City Price - मनी भास्कर न्यूज़, मनी भास्कर समाचार

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close