Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

4.84 लाख रु. शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ मारुति सुजुकी एस-प्रेसो S-CNG मॉडल, कंपनी का दावा- 31.2km/kg का माइलेज मिलेगा

0 0
Read Time:3 Minute, 27 Second


  • सीएनजी एस-प्रेसो चार वैरिएंट LXi, LXi(O), VXi and VXi(O) में उपलब्ध है
  • मारुति सुजुकी ने भारत में अबतक कुल 1,06,443 फैक्ट्री-फिटेड CNG वाहनों की बिक्री की

दैनिक भास्कर

Jun 23, 2020, 05:54 PM IST

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने भारत में एस-प्रेसो का एस-सीएनजी वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.84 लाख रुपए है। सीएनजी एस-प्रेसो चार वैरिएंट LXi, LXi(O), VXi and VXi(O) में उपलब्ध है। कंपनी ने सबसे पहले इस दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ मारुति सुजुकी एस-प्रेसो वैरिएंट की कीमत समकक्ष स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में 75,000 रुपए अधिक है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो: कम्पलीट लाइनअप की वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट कीमत (दिल्ली एक्स शोरूम)
एस-प्रेसो स्टैंडर्ड 3.71 लाख रुपए
एस-प्रेसो  स्टैंडर्ड (O) 3.77 लाख रुपए
एस-प्रेसो LXi 4.09 लाख रुपए
एस-प्रेसो LXi(O) 4.15 लाख रुपए
एस-प्रेसो LXi CNG 4.84 लाख रुपए
एस-प्रेसो LXi(O) CNG 4.90 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi 4.33 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi(O) 4.39 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi AMT 4.76 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi(O) AMT 4.82 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi CNG 5.08 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi(O) CNG 5.14 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi + 4.56 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi + AMT 4.99 लाख रुपए

सीएनजी एस-प्रेसो में मिलता है 31.2km/kg का माइलेज
सीएनजी पावर्ड एस-प्रेसो में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 58hp की ताकत और 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि पेट्रोल इंजन 67hp की ताकत और 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी एस-प्रेसो में स्टैंडर्ड तौर पर 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी मॉडल 31.2km/kg का माइलेज देती है।

कंपनी भारत में बेच चुकी है 1,06,443 फैक्ट्री-फिटेड CNG वाहन
मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि उसने भारत भर में कुल 1,06,443 फैक्ट्री-फिटेड CNG वाहनों की बिक्री की है और पिछले पांच वर्षों में अपने CNG मॉडल की बिक्री में 15.5 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ (CAGR) देखी है। हाल ही में कंपनी सीएनजी पोर्टफोलियो में सेलेरियो एस-सीएनजी और अर्टिगा एस-सीएनजी को जोड़ा है।



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close