Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

6000mAh बैटरी और 7 इंच डिस्प्ले वाला टेक्नो स्पार्क पावर 2 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 10 हजार रुपए से भी कम

0 0
Read Time:4 Minute, 51 Second


  • बाजार में इसका 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट उतारा गया है
  • फोटोग्राफी के लिए 16MP मेन कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है

दैनिक भास्कर

Jun 17, 2020, 06:45 PM IST

नई दिल्ली. टेक्नो स्पार्क पावर 2 स्मार्टफोन 6000 एमएएच बैटरी और 7 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ। फोन की कीमत 9999 रुपए है। बाजार में इसका 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट उतारा गया है। फोन मीडियाटेक हेलियो P22 प्रोसेसर पर काम करता है और फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए है जो वर्टिकल पोजीशन में लगे हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और क्वाड फ्लैश सेटअप दिया गया है। फोन एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन और सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

टेक्नो स्पार्क पावर 2: कीमत और उपलब्धता

  • टेक्नो स्पार्क पावर 2 की भारत में कीमत 9999 रुपए है, जो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट की है।
  • फोन को फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा और पहली सेल 23 जून को रात 12 बजे से शुरू होगी। यह आइस जेडाइट और मिस्टी ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

टेक्नो स्पार्क पावर 2: स्पेसिफिकेशन

  • टेक्निकल डिटेल्स के अनुसार, टेक्नो स्पार्क पावर 2 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड HIOS 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 20.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.6 इंच स्क्रीन-टू- बॉडी रेशो के साथ 7-इंच का HD+ (720×1640 पिक्सल) वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले है।
  • फोन 2GHz मीडियाटेक हीलियो P22 MTK6762 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, साथ ही इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। हालांकि, डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड की बदौलत इसके स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए टेक्नो स्पार्क पावर 2 के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.85 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 115 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू के साथ एक सेकेंडरी वाइड एंगल लेंस, और 2.5 सेमी मैक्रो लेंस शामिल है। कैमरा फीचर्स में क्वाड फ्लैश सपोर्ट, बोकेह इफेक्ट, ऑटो सीन डिटेक्शन, एआई बॉडी शेपिंग, एआई एचडीआर, एआर मोड, गूगल लेंस, एआई ब्यूटी और पैनोरमा शामिल हैं।
  • फ्रंट में टेक्नो स्पार्क पावर 2 स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर और 78.3-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें डुअल फ्लैश सपोर्ट भी मिलता है। फ्रंट कैमरा में एआई ब्यूटी, वाइड सेल्फी, एआर मोड, पोर्ट्रेट मोड, कस्टम ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • टेक्नो स्पार्क पावर 2 में 18W फास्ट चार्जर के साथ 6000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर चार दिनों तक चलती है। बैटरी लगभग 376 घंटे स्टैंडबाय टाइम, 37 घंटे कॉलिंग, 19 घंटे इंटरनेट, 155 घंटे संगीत, 13 घंटे गेम खेलने और 14 घंटे वीडियो प्लेबैक की सुविधा मिलती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन / एसी शामिल हैं। फोन में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर का भी है।



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close