Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

Actor’s sister asks for justice from PM Modi, CM Thackeray asked for Bihar government – these people have come down on lowliness | एक्टर की बहन ने मोदी को लिखा- आप कहीं न कहीं सच के साथ खड़े होंगे, न्याय की उम्मीद है; सुनिश्चित करें कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो

0 0
Read Time:6 Minute, 15 Second


  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Actor’s Sister Asks For Justice From PM Modi, CM Thackeray Asked For Bihar Government These People Have Come Down On Lowliness

मुंबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

श्वेता सिंह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सबसे छोटी बहन हैं और उनके बेहद करीब मानी जाती हैं।-फाइल फोटो।

  • श्वेता सिंह ने पीएमओ को टैग करते हुए लिखा- जब सुशांत बॉलीवुड में आया था, उसका कोई गॉडफादर नहीं था; 14 जून को एक्टर ने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगा ली थी
  • मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू नीतीश कुमार पर निशाना साधा, कहा- लोग नीचता पर उतारू हैं, सबूत या जानकारी लाएं, आरोपी को फांसी पर जरूर लटकाएंगे

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार उनके फैंस, घरवाले और बॉलीवुड के कुछ कलाकार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक ओपन लेटर भी लिखा है।

श्वेता सिंह कीर्ति ने मोदी के नाम पर लिखा- ‘मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं।’ ट्वीट में पीएमओ को भी टैग किया गया है।

बॉलीवुड में मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था
श्वेता ने ओपन लेटर में कहा- ‘सर, मेरे दिल ने कहा है कि आप कहीं न कहीं सच के साथ खड़े होंगे। हम बहुत साधारण परिवार से हैं। जब मेरा भाई बॉलीवुड में आया था, उसका कोई गॉडफादर नहीं था। मेरा आपसे अनुरोध है कि तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से संभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाए। न्याय की अपेक्षा है।’

सुशांत सिंह ने पिछले महीने 14 जून को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे, लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने के पीछे की असल वजह सामने नहीं आई है।

श्वेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया सुशांत का रूटीन प्लान

श्वेता ने एक पोस्ट शेयर किया। श्वेता ने सुशांत के व्हाइट बोर्ड पर बनाए प्लान का एक फोटो शेयर किया। श्वेता ने बताया कि यह रूटीन वह 29 जून से अपनाने वाला था।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- नीचता पर उतर आए हैं लोग

सुशांत मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पहली बार कोई बयान सामने आया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इस बारे में एक मराठी चैनल को दिए इंटरव्यू में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं इसकी निंदा करता हूं। कोरोना संकट में मुंबई और महाराष्ट्र की पुलिस कोरोना योद्धा बनकर देश के लिए कुर्बान हो रहे हैं और ये लोग ऐसी नीचता पर उतारू हैं। जिस किसी के पास कोई भी सबूत हो या जानकारी हो, उसे लेकर आएं। आरोपी को फांसी पर जरूर लटकाएंगे।

आप सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत केस में अब केंद्रीय एजेंसी शामिल:ईडी ने भी दर्ज किया केस, सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर लगाया है 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

2. सुशांत केस में अब बिहार बनाम मुंबई:मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस को सहयोग न देने का आरोप, तीन दिन बाद भी पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट, केस डायरी और जब्‍ती सूची नहीं सौंपी

3. सुशांत सुसाइड केस:एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन, रोते हुए हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा, जीत सत्य की होगी

4. सुशांत राजपूत सुसाइड केस:सुशांत के पिता के आरोपों के बाद पहली बार बोलीं रिया, वीडियो में हाथ जोड़कर कहा- इंसाफ मिलने का भरोसा है, सत्यमेव जयते

5. सुशांत केस:सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने बिहार पुलिस को दिए बयान में किए बड़े खुलासे- ‘परिवार से बात नहीं करने देती थीं रिया, फोन को लगातार चैक करती थीं’

6. सुशांत सुसाइड केस:क्राइम ब्रांच के ऑफिस में मदद मांगने गई बिहार पुलिस, मीडिया से बचाने के लिए मुंबई पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

0



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close