Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

Freedom Sale: These 9 items are available on Amazon and Flipkart, But who is giving much cheaper | अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर मिल रहे एक जैसे स्मार्टफोन, टीवी और दूसरे डिवाइस; लेकिन इन 9 प्रोडक्ट्स को कौन दे रहा ज्यादा सस्ता

0 0
Read Time:8 Minute, 12 Second


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Freedom Sale: These 9 Items Are Available On Amazon And Flipkart, But Who Is Giving Much Cheaper

नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • दोनों वेबसाइट एक जैसे आईफोन से लेकर एंड्रॉयड स्मार्टफोन अलग-अलग डिस्काउंट के साथ बेच रही हैं
  • अमेजन की ये सेल 11 अगस्त तक, तो फ्लिपकार्ट की सेल 10 अगस्त तक चलेगी

कोविड-19 महामारी के बीच देश की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। एक तरह जहां बाजार में दुकानें खुलना शुरू हो रही हैं, तो ई-कॉमर्स कंपनियां भी डिस्काउंट और सेल के जरिए वापसी कर चुकी हैं। इन दिनों देश की दो बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल लेकर आई हैं। जिसमें लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है।

अमेजन की ये सेल 8 से 11 अगस्त तक चलेगी। तो फ्लिपकार्ट की सेल 6 से 10 अगस्त तक है। सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी, हेडफोन जैसे कई डिवाइसेज पर ऑफर्स लेकर आई हैं। लेकिन हम यहां आपको इन दोनों वेबसाइट के ऐसे 9 कॉमन प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत दोनों पर अलग-अलग हैं।

सबसे पहले बात करते हैं चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो को वीवो वी17 स्मार्टफोन की। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर इस फोन की एमआरपी 27,990 रुपए है, लेकिन अमेजन इसे 21,990 रुपए में बेच रही है, तो फ्लिपकार्ट पर ये 24,990 रुपए में मिल रहा है। यानी अमेजन पर 3 हजार रुपए का फायदा मिलेगा।

फोन के स्पेसिफिकेशन

  • 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 256GB तक एक्सपेंडेबल
  • 6.44-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
  • 48+8+2MP रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा
  • 4500mAh ली-ऑयन बैटरी
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE प्रोसेसर

एपल का प्रीमियम आईफोन 11 भी फ्लिपकार्ट की तुलना में अमेजन पर सस्ता मिल रहा है। इस हैंडसेट को अमेजन से 62,900 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 68,300 रुपए है। यानी अमेजन पर 5400 रुपए का फायदा मिलेगा।

आईफोन 11 के स्पेसिफेकशन

  • 6.1-इंच लिक्विड रेटनी HD डिस्प्ले
  • 64GB स्टोरेज
  • 12+12MP रियर कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा
  • A13 बायोनिक चिप प्रोसेसर

सैमसंग की एम सीरीज का पॉपुलर स्मार्टफोन गैलेक्सी M31 भी फ्लिपकार्ट की तुलना में अमेजन पर सस्ता है। इसकी वजह ये भी है कि ये स्मार्टफोन अमेजन पर एक्सक्लुसिव सेल हो रहा है। अमेजन पर इसकी कीमत 17,499 रुपए है। वहीं, फ्लिपकार्ट इसे 18,914 रुपए में बेच रही है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

  • 6GB रैम, 64GB स्टोरेज, 512GB तक एक्सपेंडेबल
  • 6.4-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
  • 64+8+5+5MP रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा
  • 6000mAh बैटरी
  • सैमसंग एक्सनोस 9 ऑक्टा 9611 प्रोसेसर

बात करें, चीनी स्मार्टफोन रेडमी 8A की, तो इस फोन को भी अमेजन से सस्ते में खरीदा जा सकता है। फोन की कीमत 8,499 रुपए है। इसे अमेजन 7,499 रुपए में बेच रही है, तो फ्लिपकार्ट इसे 8,170 रुपए में बेच रही है। यानी डिस्काउंट के बाद भी ये फोन अमेजन पर 671 रुपए सस्ता है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

  • 2GB रैम, 32GB स्टोरेज, 512GB तक एक्सपेंडेबल
  • 6.22-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
  • 13+2MP रियर कैमरा, 8MP डुअल फ्रंट कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर

अब बात करते हैं प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वनप्लस की। इस कंपनी के वनप्लस 7T स्मार्टफोन को अमेजन 37,999 रुपए में बेच रही है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर ये हैंडसेट 38,999 रुपए में मिल रहा है। यानी अमेजन पर ये 1000 रुपए सस्ता है।

फोन का स्पेसिफिकेशन

  • 8GB रैम, 256GB स्टोरेज
  • 6.55-इंच डिस्प्ले
  • 48+12+16MP रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा
  • 3800mAh बैटरी
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर

स्मार्टफोन की सेल में अमेजन थोड़ा सस्ता नजर आ रहा है, तो टेलीजन कैटेगरी में फ्लिपकार्ट ऊपर दिख रहा है। हायर कंपनी के 32 इंच स्मार्ट टीवी जिसका मॉडल नंबर LE32K6500AG है, फ्लिपकार्ट पर ज्यादा सस्ता है। इसकी कीमत 24,990 रुपए है, जिसे अमेजन 18,999 रुपए में बेच रही है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर ये 15,499 रुपए में मौजूद है। यानी फ्लिपकार्ट पर ये 3500 रुपए सस्ता है।

टीवी के स्पेसिफिकेशन

  • नेटफ्लिक्स, डिज्नी, हॉटस्टार, यूट्यूब का एक्सेस
  • एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 32-इंच HD रेडी (1366 x 768 पिक्सल)
  • 16 वॉट साउंड आउटपुट

Vu कंपनी का 32 इंच टेलीविजन भी फ्लिपकार्ट पर सस्ता है। इस अल्ट्रा एंड्रॉयड टीवी की कीमत 15,000 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर ये 12,199 रुपए में मिल रहा है, जबकि अमेजन इसे 13,000 रुपए में बेच रही है। यानी फ्लिपकार्ट पर ये 801 रुपए सस्ता है।

टीवी के स्पेसिफिकेशन

  • नेटफ्लिक्स, डिज्नी, हॉटस्टार, यूट्यूब का एक्सेस
  • एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम
  • गूगल असिस्टेंड, क्रोमकास्ट इन-बिल्ट
  • 32-इंच HD रेडी (1366 x 768 पिक्सल)
  • 20 वॉट साउंड आउटपुट

ऐसा नहीं है कि फिल्पकार्ट पर सिर्फ कॉमन टीवी के मॉडल सस्ते हों, बल्कि बोट कंपनी का रॉकर्ज 450 वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन भी यहां अमेजन की तुलना में सस्ता है। 3,990 कीमत वाले इस हेडफोन को अमेजन 1,799 रुपए में और फ्लिपकार्ट 999 रुपए में बेच रही है। यानी फ्लिपकार्ट पर ये 800 रुपए सस्ता है।

हेडफोन के स्पेसिफिकेशन

  • इन-बिल्ट माइक
  • कनेक्टर टाइप 3.5mm
  • 40mm ड्राइवर HD साउंड
  • एडजेस्टेबल इयरकप्स
  • 8 घंटे का प्लेबैक

बात करें गोप्रो सीरीज के एक्शन कैमरा हीरो 8 की, जो इस कैमरा की कीमत अमेजन पर फ्लिपकार्ट से कम है। अमेजन इस कैमरा को 32,400 रुपए में बेच रही है, तो फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 32,999 रुपए है। यानी ये अमेजन पर 599 रुपए सस्ता है।

ग्रोप्रो हीरो 8 के स्पेसिफिकेशन 12 मेगापिक्सल का लेंस 4K रिकॉर्डिंग 60 फ्रेम फुल HD रिकॉर्डिंग 240 फ्रेम

0



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close