
- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Kangana Abused Swara Bhaskar In Front Of 200 People On The Set Of Tanu Weds Manu Return, While Swearing, Swara Called It ‘Happy Memory’
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, पक्षपात, इनसाइडर और आउटसाइडर का मुद्दा बढ़ते ही चला जा रहा है। कंगना रनोट बेबाकी से कई बड़े सेलेब्स से जुड़े खुलासे कर उनपर आरोप लगा रही हैं। इसी बीच रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा और तापसी पन्नू को बी ग्रेड एक्ट्रेस तक कह दिया है जिसके बाद से ही ट्वीटर पर बहस जारी है। कंगना का जवाब देते हुए अब स्वरा ने अब एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें लिखा गया है कि कंगना ने 2014 में तनु वेड्स मनू के सेट पर स्वरा से अपशब्द कहे थे।
कंगना से सवाल करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘कंगना रनोट मैम, आप इतने नखरे क्यों दिखाती हैं और आपने 200 लोगों के सामने तनू वेड्स मनू रिटर्न के सेट पर आउटसाइडर स्वरा भास्कर को गाली क्यों दी थी क्योंकि डायरेक्टर ने कहा था गुड शॉट जब उन्होंने एक बार में शॉट दिया। क्या ये आउटसाइडर्स के साथ गलत व्यवहार करना नहीं है’। इसे रीट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘नेशनल अवॉर्ड विनर आउटसाइडर स्टार से एक जरुरतमंद आउससाइडर को..लगभग 2014। हैप्पी मैमोरी’।
स्वरा ने मांगी सुशांत के परिवार से माफी
मंगलवार को स्वरा भास्कर ने सुशांत का नाम बार-बार बहस में इस्तेमाल किए जाने पर उनके परिवार से माफी मांगने की बात कही है। उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि हमें सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी मांगना चाहिए क्योंकि उन्होंने कई बार हमारी बहस में सुशांत का नाम सुना है। ये हमारे बारे में नहीं है। सुशांत की फिल्म जल्द आने वाली है। चलो थोड़े दयालु बनें।
Had an introspective moment. I think we owe #SushantSinghRajput ‘s family an apology 4 the number of times they must’ve read his name in our arguments. This is not about us. 🙏🏽 Sushant has a release coming up, let’s celebrate the memory of the bright life we lost. Let’s be kind.
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 21, 2020
कंगना के बयान से बढ़ा विवाद
कंगना रनोट ने रिपब्लिक टीवी को इंटरव्यू में कहा था स्वरा और तापसी जैसी एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें इंडस्ट्री और करन जौहर से प्यार है। अगर ऐसा है तो उन्हें आलिया भट्ट और अनन्या पांडे जितनी फिल्में क्यों नहीं दी जाती हैं। ये कहते हुए कंगना ने इन्हें बी-ग्रेड एक्ट्रेस तक कह दिया। आगे बहस में कंगना इन्हें चापलूस भी कहा गया है। कंगना के बेबाक इंटरव्यू और वीडियो के बाद उन्हें ट्वीटर पर फैंस का खूब सपोर्ट मिल रहा है जिसके चलते एक्ट्रेस इन दिनों ट्रेंड कर रही हैं।
0
Source link