- Hindi News
- Business
- Microsoft Has Announced That It Is Discontinuing Production Of The Xbox One X And Xbox One S Digital Edition
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कंपनी एक्सबॉक्स सीरीज एक्स और प्रोजेक्ट एक्स क्लाउड के लॉन्च पर फोकस करना चाहती है
- कंपनी का सारा फोकस अब एक्सबॉक्स सीरीज एक्स पर रहेगा
- कोविड की वजह से एक्सबॉक्स वन एस की डिमांड में काफी कमी आई
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिशियली एक्सबॉक्स वन और एक्सबॉक्स वन एस के सभी डिजिटल एडिशन का प्रोडक्शन बंद कर रही है। कंपनी ने ये निर्णय एक्सबॉक्स सीरीज एक्स को लॉन्च करने के कुछ महीने पहले ही ले लिया।
वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के स्पोकपर्सन ने कहा, “हम भविष्य में एक्सबॉक्स सीरीज एक्स के साथ रैंप पर रहेंगे। ऐसे में हमनें एक्सबॉक्स वन एक्स और एक्सबॉक्स वन एस के सभी डिजिटल एडिशन को बंद करने का कदम उठा रहे हैं।”
कोविड-19 से डिमांड में आई कमी
हाल के दिनों में कुछ रिपोर्ट से इस बात का पता चलता है कि कोविड-19 महामारी के दौरान सोनी के करंट जनरेशन कंसोल की तुलना में माइक्रोसॉफ्ट के एक्सबॉक्स वन एक्स और एक्सबॉक्स वन एस की डिमांड में काफी कमी आई है।
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी एक्सबॉक्स सीरीज एक्स और प्रोजेक्ट एक्स क्लाउड के लॉन्च पर फोकस करना चाहती है।
23 जुलाई के इवेंट में परदा उठेगा
माइक्रोसॉफ्ट और एक्सबॉक्स टीम सीरीज एक्स को लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। 23 जुलाई के इवेंट में इससे जुड़ी पूरी डिटेल सामने आएगी। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में बताया था कि सीरीज एक्स एक्सबॉक्स वन में HDR सपोर्ट मिलेगा। इसमें 360 गेम्स को भी जोड़ा जाएगा।
0
Source link