3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नगमा ने एक ट्वीट के जरिए नेपोटिज्म के खिलाफ कंगना के अभियान को पाखंड बताया। जिसके बाद टीम कंगना ने सिलसिलेवार तरीके से नगमा को जवाब दिया।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है और कंगना इसके खिलाफ जमकर मुखर हैं। लेकिन हाल ही में पूर्व अभिनेत्री कांग्रेस नेता नगमा ने एक फोटो ट्वीट करते हुए कंगना को नेपोटिज्म की उपज बताया और उनके अभियान को पाखंड बताया। जिसके बाद टीम कंगना ने कई ट्वीट करते हुए उन्हें जवाब दिया, साथ ही कंगना समर्थकों ने इसे फ्लॉप नगमा का पब्लिसिटी स्टंट बताया।
नगमा ने जो फोटो पोस्टर ट्वीट किया, उसमें 6 अलग-अलग बातों के जरिए बताया गया कि खुद कंगना का पूरा करियर नेपोटिज्म के पिलर पर खड़ा है। पोस्टर के मुताबिक ‘कंगना को बॉलीवुड में उनके ब्वॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली ने इंट्रोड्यूस किया (नेपोटिज्म)। पहली फिल्म- गैंगस्टर महेश भट्ट ने प्रोड्यूस की (नेपोटिज्म)। पहल फिल्म में इमरान हाशमी (नेपोटिज्म) के अपोजिट लीड रोल मिला।’
‘दीदी का करियर गिरा तो ऋतिक ने काइट्स में रीलॉन्च किया। दीदी का करियर फिर से नीचे गया तो फिर से ऋतिक ने कृष-3 (नेपोटिज्म) में रीलॉन्च किया। दीदी ने अपनी बहन को बतौर मैनेजर (नेपोटिज्म) रखा। सुशांत की मौत से पहले दीदी ने कभी बात नहीं की और ना ही मदद की, लेकिन मौत के बाद अचानक वो सुशांत के लिए लड़ने लगीं या उन लोगों के खिलाफ प्रचार करने लगीं, जिनसे उन्हें समस्या है। दीदी पाखंडी है।’
फोटो पोस्टर में उठाए गए सवालों को लेकर टीम कंगना ने नगमा को सिलसिलेवार ढंग से जवाब देते हुए लिखा, नगमा जी…
1) पंचोली उनका ब्वॉयफ्रेंड नहीं था, वो इस बात को कई बार स्पष्ट कर चुकी है कि शुरुआत में उसने मेंटर बनने का वादा किया था, लेकिन जल्द ही वो टॉर्मेंटर (अत्याचारी) बन गया। हर बार जब वो किसी ऑडिशन या फिल्म शूट के लिए जाती थीं, तो वो उन्हें पीटता था। उसने उन्हें अनुराग बासु से भी नहीं मिलवाया था। बासु तो उसे जानते भी नहीं थे। वो भी इस बात को कई बार स्पष्ट कर चुके हैं। 2) गैंगस्टर के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था, वहां नेपोटिज्म नहीं था। 3) कंगना का करियर तब तबाह हो गया था, जब ‘काइट्स’ में उसका रोल बैकग्राउंड एक्टर जितना छोटा कर दिया गया था, यही कारण है कि वो ‘कृष-3’ नहीं करना चाहती थी। लेकिन इसके लिए उस पर दबाव बनाया गया। 4) ‘कोई एजेंसी कंगना को काम नहीं देना चाहती थी, क्योंकि उन्होंने शादियों में डांस करने से मना कर दिया था, जहां लोग आप पर पैसे फेंकते हैं और ना ही वो फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन करने के लिए तैयार थीं। इसलिए रंगोली जी ने उसकी फिल्म डेट्स को संभालना शुरू कर दिया, वो भी मुश्किल से ही अंग्रेजी बोल पाती थीं और बिजनेस की भी उन्हें कोई समझ नहीं थी, तो उन्होंने वही किया जो कोई भी बहन करेगी। झूठ फैलाना बंद करो।’
Nagma ji
1) Pancholi wasn’t her BF, she has made it clear many times that initially he promised to mentor but soon turned tormentor, he used to beat her every time she went for auditions or film shoots no he didn’t introduce her to Anurag Basu..contd.. https://t.co/DO9JZMz6na— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 23, 2020
4)No agency wantd to hire Kangana because she won’t dance in weddings where people throw money at you & fairness creams so Rangoli ji strtd to handle her film dates, she too could hardly speak English & hd no idea abt the biz, so she did wht any sister wil do. Stop spreading lies
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 23, 2020
टीम कंगना ने कहा- उनका जीवन और करियर खतरे में है…
थोड़ी देर बाद किए दो अन्य ट्वीट में टीम रंगोली ने लिखा, ‘तो मूवी माफिया को उन्हें मार देना चाहिए और दूसरों को इस बारे में बात करनी चाहिए?? सही?’ उनका जीवन और करियर अब भी बड़े खतरे में है, लेकिन वे इस बारे में बात नहीं कर सकतीं?… क्यों? कृपया समझाएं…’
क्या वो अपने दुश्मनों के बारे में बात नहीं कर सकतीं?
एक अन्य ट्वीट में टीम ने लिखा, ‘वो नहीं जान सकतीं कि सुशांत के दिल में क्या था, लेकिन वे इस बारे में बात कर सकती हैं कि उन्होंने उनके साथ क्या किया। वे कहते हैं जब एक महिला खुद के लिए खड़ी होती है, तो वो दुनिया के लिए खड़ी होती है। सिर्फ इसलिए क्योंकि वो जीवित है, वो अपने दुश्मनों से बात नहीं कर सकती और लड़ नहीं सकती??? क्यों?’
So they must kill her and others must talk about it ?? Right?
Her life and career is still under big threat but she can’t talk about it ?… why? Please explain..! (n/n)— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 23, 2020
एक यूजर ने नगमा को हर तरह से फ्लॉप बताया
Nagma tried to hv an affair with married man Saurav ganguly, still career was flop
Nagma has underworld & dawood connection still career is flop
Nagma chamchi joined congress still career is flop
Nagma didi ko Sushant ko support nhi karna h bt Kangana Ranaut ko target krna h😂 pic.twitter.com/PUZAK7WmjY
— Pooja ( Justice for Sushant ) (@Beingrealbeing) July 23, 2020
0
Source link