Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

Sushant Suicide Case: Family sent notice of apology to Sanjay Raut in 48 hours, ED will not register any statement today due to Janmashtami’s leave | चचेरे भाई ने संजय राउत को नोटिस भेज 48 घंटे में मांफी मांगने को कहा, राउत ने कहा-ऐसे हजारों नोटिस आते हैं, मैंने तथ्यों के आधार पर बात कही

0 0
Read Time:6 Minute, 3 Second


  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Sushant Suicide Case: Family Sent Notice Of Apology To Sanjay Raut In 48 Hours, ED Will Not Register Any Statement Today Due To Janmashtami’s Leave

मुंबई11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संजय राउत (दाएं) ने आरोप लगाया था कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिता के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। सुशांत ने 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में सुसाइड कर ली थी। -फाइल फोटो।

  • संजय राउत की तरफ से कहा गया था- सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे, इसलिए सुशांत नाराज थे
  • सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने इस बयान पर राउत को लीगल नोटिस भेजा है

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि वे अपने बयान पर 48 घंटे में माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा। राउत ने कहा था कि सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे, इसलिए सुशांत नाराज चल रहे थे।

सुशांत के परिवार के नोटिस के जवाब में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, “ऐसे हजारों नोटिस रोज मेरे ऑफिस में आते हैं। मैंने जो कहा तथ्यों के आधार पर कहा। मैं कोई माफी नहीं मांगने जा रहा हूं। नोटिस में उन्होंने क्या भेजा है यह देखना होगा।”

आज छुट्टी, इसलिए पूछताछ नहीं होगी

जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस केस में किसी से पूछताछ नहीं करेगा। ईडी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से दो बार, उनके भाई शोविक से तीन बार, उनके पिता इंद्रजीत से एक बार पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा उनकी मैनेजर श्रुति मोदी और उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से दो बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान भी दर्ज किया है।

मेरे बेटे को किसी ने फांसी लगाते हुए नहीं देखा: केके सिंह
सुशांत के पिता केके सिंह ने मंगलवार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अब उन्हें मुखाग्नि देने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा- किसी ने भी मेरे बेटे को फांसी लगाते हुए नहीं देखा है। जब मेरी बेटी पहुंची तो सुशांत बिस्तर पर पड़ा था। सुशांत के पिता ने कहा कि केस में जांच की जरूरत है।

सुशांत केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केस की जांच पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। रिया की याचिका पर सुशांत की मौत की जांच सीबीआई करे या मुंबई पुलिस, इस मसले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में लंबी बहस हुई। कोर्ट गुरुवार को इस मामले में फैसला सुना सकता है।

देर से एफआईआर दर्ज कराने की वजह बताई
केके सिंह के वकील विकास सिंह ने जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच को बताया कि परिवार शोक में डूबा था, इसलिए इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने में देरी हुई। जैसे ही परिवार शोक से उबरा, उन्होंने (केके सिंह) पटना में एफआईआर दर्ज करा दी।

आमिर खान और श्रद्धा कपूर के टच में थी रिया
रिया चक्रवर्ती के कॉल रिकॉर्ड्स बताते हैं कि वह सुपरस्टार आमिर खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, आदित्य रॉय कपूर, राणा दग्गुबाती, सनी सिंह और कोरियोग्राफर स्वर्गीय सरोज खान जैसी कई हस्तियों के संपर्क में थीं।

सुशांत से जुड़ीं यह खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…

1. सुशांत केस में ईडी की पूछताछ:एक्टर की मैनेजर श्रुति मोदी ने ईडी को बताया- जब से रिया सुशांत की जिंदगी में आईं, पर्सनल और प्रोफेशनल फैसले वही ले रही थीं

2. सुशांत की मौत का मामला:पटना से मुंबई केस ट्रांसफर करने की रिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, 13 अगस्त तक सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगा

3. सुशांत की मौत की जांच:बिहार पुलिस के 5 अधिकारियों के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज, बिना अनुमति के मुंबई में जांच करने का आरोप

4. सुशांत मौत मामला:रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर से मदद मांगी थी, रिपोर्ट्स में दावा- वो चाहती थीं कि कुछ जर्नलिस्ट उनके पक्ष में आर्टिकल लिखें

0



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close