Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

Vehicle Registration for June tumbles by 42 percent as the Indian Economy continues to battle with Covid-19 | जून में वाहन रजिस्ट्रेशन में 42 फीसदी की गिरावट, कमर्शियल व्हीकल की सबसे कम मांग रही, ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ी

0 0
Read Time:5 Minute, 5 Second


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Vehicle Registration For June Tumbles By 42 Percent As The Indian Economy Continues To Battle With Covid 19

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाडा के प्रेसीडेंट आशीष हर्षराज काले का कहना है कि अनलॉक-1 के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में इजाफा हुआ है।

  • जून 2020 में कुल 9,84,395 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ
  • जून 2019 में करीब 17 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था

कोरोना के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में लागू लॉकडाउन के चलते जून महीने में भी वाहनों के रजिस्ट्रेशन में गिरावट आई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2020 में कुल 9,84,395 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में 16,97,166 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस प्रकार जून 2020 में वाहन रजिस्ट्रेशन में 42 फीसदी की गिरावट रही है।

कमर्शियल व्हीकल के सबसे कम रजिस्ट्रेशन

जून 2020 में कमर्शियल व्हीकल्स की मांग सबसे कम रही है। फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में 10,509 कमर्शियल व्हीकल का रजिस्ट्रेशन हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में 64,976 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस प्रकार इसमें 83.83 फीसदी की गिरावट आई है। जून महीने में 7,90,118 दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। हालांकि, एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले इसमें 40.92 फीसदी की गिरावट रही है। एक साल पहले यानी जून 2019 में 13,37,462 दोपहिया का रजिस्ट्रेशन हुआ था।

यात्री वाहन के रजिस्ट्रेशन में सबसे कम गिरावट

कोरोनावायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी है। यही कारण है कि जून 2020 में यात्री वाहनों का ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस अवधि में 1,26,417 यात्री वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। हालांकि, जून 2019 के 2,05,011 वाहनों के मुकाबले इस बार 38.34 फीसदी कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं। थ्री-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन में 75.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जून 2019 के 48,804 के मुकाबले इस बार 22,993 थ्री-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ी

रबी की फसल बेहतर रहने और लॉकडाउन में सरकारी मदद मिलने के कारण इस बार किसानों के पास लिक्विडिटी बढ़ी है। यही कारण है कि किसानों ने खरीफ फसल की बुआई के लिए ट्रैक्टर की जमकर खरीद की है। जून 2020 में 45,358 ट्रैक्टर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जून 2019 के 40,913 के मुकाबले इस बार ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन में 10.86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

अनलॉक-1 में बढ़ी मांग

फाडा के प्रेसीडेंट आशीष हर्षराज काले का कहना है कि अनलॉक-1 के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में इजाफा हुआ है। इस कारण मई के मुकाबले जून महीने में रिटेल सेल्स में बढ़ोतरी हुई है। आशीष के मुताबिक जून के अंत तक 100 फीसदी डीलरशिप आउटलेट का ऑपरेशन शुरू हो चुका था। 

अभी वास्तविक मांग तक नहीं पहुंची बिक्री

आशीष का कहना है कि मई के मुकाबले जून में रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी हुई है लेकिन यह अभी वास्तविक मांग तक नहीं पहुंची है। देश के कुछ हिस्सों में दोबारा से लॉकडाउन और सप्लाई चेन के बाधित होने के कारण वाहनों की बिक्री प्रभावित हो रही है। 

जुलाई में हालात सुधरने की उम्मीद

आगे लॉकडाउन नहीं लगने और अनलॉक के ज्यादा उपायों की आस में फाडा ने जुलाई में हालात और सुधरने की उम्मीद जताई है। फाडा को उम्मीद है कि जून के मुकाबले जुलाई में वाहन रजिस्ट्रेशन की संख्या में इजाफा होगा।

0



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close