Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

मारुति सुजुकी के चुनिंदा मॉडल्स पर 55 हजार रु. तक का लाभ, वैगनआर-ईको पर 33 हजार रु. तक की बचत

0 0
Read Time:6 Minute, 1 Second


  • कंपनी की सबसे पॉपुलर सेडान सुजुकी स्विफ्ट पर 50 हजार रुपए तक का बेनेफिट
  • मई 2020 में पांच बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल रही ईको पर 33 हजार रु. तक का लाभ

दैनिक भास्कर

Jun 09, 2020, 08:03 PM IST

नई दिल्ली. जून में मारुति सुजुकी के अथॉराइज्ड डीलरशिप चुनिंदा मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। विटारा ब्रेज़ा और अर्टिगा को छोड़कर Arena डीलरशिप पर बिकने वाली सभी कारों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही कोरोना वॉरियर्स को भी विशेष लाभ दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा 55 हजार रुपए का बेनेफिट डिजायर पर दिया जा रहा है जबकि सबसे कम 33 हजार रुपए का बेनेफिट वैगनआर और ईको पर दिया जा रहा है। जानिए किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है…

मारुति सुजुकी डिजायर, 55 हजार रुपए तक का बेनेफिट

मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को कुल 55,000 रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है। हालांकि यह लाभ केवल प्री-फेसलिफ्ट डिजायर पर लागू है। पुरानी डिजायर BS6 कंप्लेंट 83 हॉर्स पावर वाले 1.2-लीटर इंजन से लैस है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलता है जबकि नए मॉडल में अधिक शक्तिशाली 90 हॉर्स पावर का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.89 लाख रुपए से 8.81 लाख रुपए है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट, 50 हजार रुपए तक का बेनेफिट

फोर्ड फिगो और हुंडई ग्रैंड i10 Nios जैसी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में मारुति स्विफ्ट थोड़ी महंगी लगती है। इसकी कीमत 5.19 लाख रुपए से 8.02 लाख रुपए तक है। ऑटोमैटिक समेत सभी वैरिएंट पर 50,000 रुपए तक के लाभ दिया जा रहा है। स्विफ्ट में 83 हॉर्स पावर का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है।

मारुति सुजुकी सेलेरिया, 48 हजार रुपए तक का बेनेफिट

मारुति सेलेरियो की कीमत 4.41 लाख रुपए से 5.58 लाख रुपए तक है। आधुनिक प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में इसमें कुछ विशेष फीचर नहीं है बावजूद इसके यह बाजार में अपने पैठ बनाए हुए हैं। इसमें मारुति का किफायती 68 हॉर्स पावर वाला 1.0-लीटर इंजन है। टाटा टियागो और हुंडई सैंट्रो की इस प्रतिद्वंद्वी पर कुल 48 हजार रुपए का लाभ दिया जा रहा है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, 48 हजार रुपए तक का बेनेफिट

एस-प्रेसो पर 48,000 रुपए तक का लाभ मिल रहा है। इसमें 1.0 लीटर का K10B इंजन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें 21.7 किमी. प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.70 लाख रुपए से 4.99 लाख रुपए तक है।

मारुति सुजुकी अल्टो, 38 हजार रुपए तक का बेनेफिट

रेनो क्विड और डटसन रेडीगो जैसे प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में मारुति सुजुकी अल्टो की कीमत 2.95 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए तक है। इसमें 48 हॉर्स पावर वाला 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें पर कुल 38 हजार रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है।

मारुति सुजुकी वैगन-आर, 33 हजार रुपए तक का बेनेफिट

मारुति की टॉल-बॉय हैचबैक वैगनआर का सेकंड जनरेशन मॉडल भी पुराने मॉडल जितना ही लोकप्रिय है। वैगनआर अब दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। एक में 68 हॉर्स पावर वाला 1.0-लीटर इंजन और दूसरे में 83 हॉर्स पावर वाला 1.2-लीटर इंजन पेट्रोल है। दोनों इंजनों में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। मारुति वैगनआर पर जून में 33,000 रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है।

मारुति सुजुकी ईको, 33 हजार रुपए तक का बेनेफिट

मारुति सुजुकी ईको मई 2020 में पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक थी और मारुति इस गति को जून में जारी रखना चाहती है। कंपनी अपने यूटिविटी व्हीकल ईको पर 33,000 रुपए तक का लाभ दे रही है।

डिसक्लेमर: छूट अलग-अलग शहर में भिन्न होती है और स्टॉक की उपलब्धता के अधीन होती है। कृपया सटीक छूट के आंकड़ों के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें।



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %
Tagged Maruti Suzuki Arena cars Offers - टेक & ऑटो न्यूज़, टेक & ऑटो समाचार

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close