Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

13 जुलाई को रियलमी X50 प्रो 5G की पहली सेल, फरवरी में हुई लॉन्चिंग से लेकर अब तक 3 हजार रुपए तक महंगा हुआ

0 0
Read Time:5 Minute, 12 Second


  • 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम के माध्यम से खरीदा जा सकेगा
  • बढ़ोतरी के बाद इसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपए हो गई है, यह पहले 37999 रुपए थी

दैनिक भास्कर

Jul 11, 2020, 10:29 AM IST

नई दिल्ली. रियलमी X50 प्रो 5G स्मार्टफोन 13 जुलाई को भारत में बिक्री के लिए तैयार है। इसे फरवरी में लॉन्च किया गया था और तब से इसे फ्लैश सेल के माध्यम से ही बेचा जा रहा था। इसकी आखिरी फ्लैश सेल मार्च में आयोजित की गई थी। उपलब्धता ने होने के कारण चार महीने से अधिक समय के बाद अब कंपनी इसकी पहली रेगुलर सेल आयोजित कर रही है। बाजार से इसकी अनुपस्थिति के दौरान, रियलमी X50 प्रो 5G में भी 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत तक स्मार्टफोन पर जीएसटी दर में बढ़ने के कारण इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई है।

रियलमी X50 प्रो 5G: भारत में कीमत और सेल डेट

  • नई कीमत की बात करें तो रियलमी X50 प्रो 5G के बेस  6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। जबकि 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट 41,999 रुपए में और 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट 47,999 रुपए में बेचा जाएगा।
  • फोन 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। यह दो कलर ऑप्शन- मॉस ग्रीन और रस्ट रेड में उपलब्ध होगा।
  • रियलमी X50 प्रो की कीमत में 3,000 रुपए तक भी बढ़ोतरी हुई है। लॉन्चिंग के समय 6GB+128GB वैरिएंट 37,999 रुपए का था जबकि 8GB+128GB वैरिएंट 39,999 रुपए और टॉप-स्पेक 12GB+256GB वैरिएंट 44,999 रुपए का था।

रियलमी X50 प्रो 5G: नई कीमत और अंतर 

वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
6GB+128GB 39,999 रु.     37,999 रु. 2,000 रु.
8GB+128GB 41,999 रु.     39,999 रु. 2,000 रु.
12GB+256GB 47,999 रु. 44,999 रु. 3,000 रु.

रियलमी X50 प्रो 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। इसका ऑनटूटू स्कोर करीब 6 लाख है, यानी यह अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। यह स्नैपड्रैगन 855+  से 25% ज्यादा एफिशिएंट है। 
  • फोन में कुल 6 कैमरे मिलेंगे। इसमें चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए दो पंच होल कैमरे मिलेंगे, जिसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी शूटर हैं। यह स्मार्टफोन 20x हाइब्रिड जूम सपोर्ट करता है। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इसमें अल्ट्रा नाइटस्केप मोड मिलेगा।
  • फोन वाई-फाई 6 सपोर्ट करेगा। इसमें UFS3.0 स्टोरेज मिलेगा। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 4200 एमएएच बैटरी मिलेगा वहीं बॉक्स में 65 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन को 35 मिनट में 0 से 100% चार्ज करेगा। 
  • फोन रियलमी यूआई बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें डुअल म्यूजिक मोड मिलेगा, जिसकी बदौलत इसमें एक साथ वायर्ड हेडफोन और ब्लूटूथ हेडफोन पर गाने सुन सकेंगे।
डिस्प्ले साइज 6.44 इंच
डिस्प्ले टाइप सुपर एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 
रैम 6 जीबी/ 8जीबी/ 12जीबी
स्टोरेज 128 जीबी/ 256 जीबी
रियर कैमरा 64MP(प्राइमरी)+12MP(टेलीफोटो)+8MP(वाइड0-एंगल)+2MP(डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 32MP+8MP(वाइड-एंगल)
बैटरी 4200mAh सपोर्ट  65W फास्ट चार्जर



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close