Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

3 महीने में दूसरी बार बढ़ी रियलमी C3 स्मार्टफोन की कीमत, अब 3GB वैरिएंट खरीदने के लिए खर्च करने होंगे 7999 रुपए

0 0
Read Time:4 Minute, 18 Second


  • इसे 14 फरवरी को लॉन्च किया गया था, लॉन्चिंग के समय बेस वैरिएंट 6,999 रुपए का था
  • बढ़ोतरी के बाद 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए हो गई है

दैनिक भास्कर

May 19, 2020, 01:20 PM IST

नई दिल्ली. रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन रियलमी C3 की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। इसे 14 फरवरी को लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग से लेकर अबतक इसकी कीमत में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। पहली बार जीएसटी दर बढ़ाए जाने के बाद इसकी कीमत में 500 रुपए का इजाफा किया गया था। ताज़ा बढ़ोतरी में 500 रुपए बढ़ाए गए है जिसकी वजह अभी साफ नहीं है। बढ़ोतरी के अब रियलमी C3 के बेस वैरिएंट को खरीदने के लिए 7,999 रुपए खर्च करने होंगे। नई कीमतें ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर अपडेट कर दी गई हैं।

रियलमी C3 स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस नई कीमत

  • रियलमी C3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की नई कीमत 7,999 रुपए है। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 6999 रुपए थी। नई जीएसटी दर लागू होने के बाद इसकी कीमत 500 रुपए बढ़ाकर 7499 रुपए कर दी गई। अब एक बार फिर 500 रुपए दाम बढ़ाए जाने के बाद फोन की नई कीमत 7,999 रुपए हो गई है।
  • रियलमी C3 के 4 जीबी + 64 जीबी वैरिएंट को 8,999 रुपए में खरीद पाएंगे। इस वैरिएंट को 7,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। शुरुआती वैरिएंट की तरह इसके दाम में पहले 500 रुपए में बढ़ोतरी की गई थी। ताजा बढ़ोतरी भी 500 रुपए की है।

रियलमी C3 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम सपोर्ट करने वाला रियलमी C3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720×1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है।
  • फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम मिलती है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यह डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। इसमें बैक पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसका अपर्चर f/2.4 है। एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।
  • रियलमी सी3 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्जिंग में इसमें 43.9 घंटे तक का टॉक टाइम और 727.7 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
  • 195 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 164.4x75x8.95 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %
Tagged Realme C3 Features - टेक & ऑटो न्यूज़, Realme C3 New Price list, Realme C3 Price, Realme C3 Price Hike, टेक & ऑटो समाचार

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close