Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/todaysnews.co.in/public_html/wp-content/themes/infinity-news/inc/breadcrumbs.php on line 252

Bhojpuri actress Anupama Pathak commit suicide after facebook live | भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने की खुदकुशी, मौत से पहले फेसबुक लाइव आकर रोते हुए आत्महत्या का संकेत दिया था

0 0
Read Time:7 Minute, 43 Second


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अनुपमा पाठक ने कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है।

  • अनुपमा पाठक ने लाइव वीडियो में कहा था कि अगर वे मर जाती हैं तो उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए
  • एक्ट्रेस ने उन लोगों को भी फटकार लगाई थी, जो किसी के मरने के बाद सोशल मीडिया पर उसके प्रति सहानुभूति जताने लगते हैं

टीवी अभिनेता समीर शर्मा के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक की सुसाइड की खबर सामने आई है। 40 साल की अनुपमा ने 2 अगस्त को मुंबई के दहीसर इलाके में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, खबर समीर शर्मा की मौत के बाद मीडिया में आई।

अनुपमा ने मौत को गले लगाने से पहले फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बात रखी थी और आत्महत्या का संकेत दिया था। इसके करीब 26 मिनट बाद उनकी लास्ट पोस्ट फेसबुक पर आई, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘‘बाय बाय गुड नाइट।’’

मौत के बाद सहानुभूति दिखाने वालों को फटकार लगाई थी

1 अगस्त को रात 11:54 बजे अनुपमा फेसबुक पर 10 मिनट 4 सेकंड के लिए लाइव आईं। इस दौरान वे रो रही थीं और उन लोगों को फटकार लगा रही थीं, जो किसी के मरने के बाद उसके प्रति सहानुभूति दिखाते हैं। अनुपमा ने कहा- नमस्ते। मैं अपनी बातें फेसबुक पर शेयर करने आई हूं। मैं प्रायः देखती हूं कि किसी की मौत हो जाती है, तो लोग उसके बारे में बहुत सी बातें करने लगते हैं। जैसे कि अरे पहले कुछ बताया नहीं, बताते तो कुछ हल निकलता। कुछ तो करते, कुछ तो होता। ये सब कहने की बात है।

कोई किसी की प्रॉब्लम सॉल्व नहीं करता है। आप खुद आजमा कर देखो। पहली बात तो यह है कि ऐसे कदम लोग तब उठाते हैं, जब हर तरह से थक जाते हैं। दिमाग काम करना बंद कर देता है और कोई वक्त पर आकर खड़ा नहीं होता है, मदद नहीं करता है। आप कभी किसी को आजमाकर देखो, बोल के देखो कि हमारी यह प्रॉब्लम है, यह वजह है, इसके चलते हम आत्महत्या करने जा रहे हैं। आप मेरे दोस्त हो, इसलिए मैं आपको बताकर जा रही हूं। ताकि आप दुनिया को बता सको कि उसका कारण यह है।

मैंने बहुत करीब से देखा है और समझा है इन बातों को कि जिसको आप अपना खास दोस्त समझकर बात शेयर करेंगे, वो उसे सीधा न लेकर, उल्टा लेते हैं। वो यह कहते हैं कि आप यह मुझे क्यों बता रहे हो? मुझे क्यों सुना रहे हो? मुझे क्यों घसीट रहे हो? अगर आपको कुछ हुआ तो मैं फंस जाऊंगा। उसके मरने के बाद वही लोग दुनियाभर में ढिंढोरा पीटते हैं कि यार मुझे तो पता ही नहीं था। पता होता तो मैं यह करता, मैं वह करता।

जिसको आप बहुत खास दोस्त समझेंगे, वही दोस्त आपके ऊपर उंगली उठा देते हैं। दूसरी बात आप खुद को ऐसा बनाओ कि आपके ऊपर हर कोई विश्वास करे, लेकिन आप कभी किसी के ऊपर विश्वास मत करना। ये सीख मैंने इस दुनिया में पाई है।

तीसरी बात है कि अपनी तकलीफें, अपनी प्रॉब्लम किसी से शेयर मत करो। किसी को अपना दोस्त मत समझो। कोई किसी का दोस्त नहीं है। सब झूठे हैं, सब मक्कार हैं। आपकी बातों को मजाक बनाया जाएगा। आपकी हंसी उड़ाई जाएगी। दुनिया में यही चीज होती है। मैंने ये सब बहुत करीब से देखा है। बहुत सारा अनुभव पाया है। इसीलिए मैं आज शेयर कर रही हूं।

जब आप किसी से फोन पर अपनी बात शेयर करेंगे तो उसे रिकॉर्ड करके एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फॉरवर्ड किया जाता है। ये सुनो, यह ये बोल रही थी। इस तरह से मजाक बनाया जाता है। आप किसी से दिल की बात शेयर करो, वह उसे दस जगह पहुंचाता है कि ये देखो, यह ये बातें बोल रही थी। मतलब आप मरते वक्त भी अपनी बात किसी से शेयर करो तो उस वक्त भी इंसान आपको नीचा दिखाने से, आपकी बेइज्जती करने से बाज नहीं आते हैं।

अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया

वीडियो के आखिरी में अनुपमा अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बता रही हैं। वे कह रही हैं- आज अगर मैं मर जाती हूं तो मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। उसकी जिम्मेदार मैं खुद ही हूं। अगर कोई हालात पैदा हुए हैं तो उसकी जिम्मेदार मैं खुद हूं, दूसरा कोई नहीं है। उसमें पुलिस, मीडिया, समाज किसी के ऊपर उंगली उठाए कि वह दोस्त था, उसने कुछ कहा होगा या वो भाई था, उसने कुछ कहा होगा।

अगर किसी ने कुछ कहा, किसी ने कुछ किया तो हालात हमने खुद पैदा किए, हमने वो मौका दिया तो हम दूसरे के ऊपर क्यों उंगली उठाएं? उसके जिम्मेदार हम खुद हैं। हम किसी और को क्यों दोषी ठहराएं? बस यही कहना था। आप सबका शुक्रिया कि आप सबने मुझे सुना। अब मैं कहां तक सही हूं, कहां तक गलत हूं? ये तो आप लोग निर्णय करोगे। लेकिन मैंने जो कुछ भी कहा है, सोच समझकर कहा है। बाकी बाय-बाय..सब लोग खुश रहिए।

एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट भी छोड़ा

एक्ट्रेस ने घर में सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसके मुताबिक, उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते इतना बड़ा कदम उठाया। इसमें उन्होंने मनीष झा नाम के एक आदमी को भी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अनुपमा ने आरोप लगाया है कि इस आदमी ने मई में उनकी टू-व्हीलर ली थी, जिसे इसने बाद में लौटाने से इनकार कर दिया।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मौत से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…

1. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में 2 महीने में चौथी खुदकुशी:’सास भी कभी बहू थी’ और ‘कहानी घर-घर की’ के एक्टर समीर शर्मा ने किचन में फांसी लगाकर जान दी, 8 दिन से इस ओर इशारा कर रहे थे

2. अजीब संयोग:समीर ने जिन तीन अमेरिकी खगोलशास्त्रियों को टैग किए थे अपने आखिरी ट्वीट, सुशांत सिंह राजपूत भी फॉलो करते थे उन्हें

0



Source link

Happy
0 %
Sad
0 %
Excited
0 %
Sleepy
0 %
Angry
0 %
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
(Add your review)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close